All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Jan Dhan Yojana: जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंची, सरकार ने बताया इतने लाख करोड़ रुपये हैं जमा

PMJDY

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन योजना के लॉन्च हुए 9 साल पूरा हो चुके हैं. इस योजना के तहत अकाउंट होल्डर्स की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई हैं.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: देश के गरीबों के बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए 2014 में लॉन्च किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्कीम पीएम जनधन योजना (PMJDY) के तहत अकाउंट होल्डर्स की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई हैं. इनमें से 56 फीसदी अकाउंट्स महिलाओं से जुड़े हैं. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें – NPS की वेबसाइट नए अवतार में लॉन्च, मेंबर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

एक बयान में कहा गया कि इनमें से लगभग 67 फीसदी अकाउंट्स गांवों और छोटे कस्बों में खोले गए हैं. इन अकाउंट्स में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि इन अकाउंट्स से लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड फ्री जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें – NPS की वेबसाइट नए अवतार में लॉन्च, मेंबर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

5.5 करोड़ से अधिक अकाउंट होल्डर्स को DBT मिल रहा
इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट्स में औसत शेष राशि 4,076 रुपये है और इनमें से 5.5 करोड़ से अधिक को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्राप्त हो रहा है.

28 अगस्त, 2014 को हुई थी जन धन योजना
वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन यानी प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरूआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी. यह देश के वित्तीय परिदृश्य को बदलने में सफल रहा है.

ये भी पढ़ें – SBI Report: 2047 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय पांच गुना बढ़ेगी, IT रिटर्न दाखिल करने वाले 588% ज्यादा होंगे

जन धन अकाउंट होल्डर्स को मिलते हैं कई लाभ
पीएमजेडीवाई अकाउंट होल्डर्स को कई लाभ प्रदान करता है. इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड, 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा इसमें शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top