All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

टमाटर के बाद प्याज के दाम बढ़ने की आशंका पर सरकार ने उठाया एक और कदम, बफर स्टॉक की लिमिट में की बढ़ोतरी

Onion Price Rise: टमाटर के बाद प्याज के दाम बढ़ने की आशंका पर सरकार ने एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा के बाद अब एक और कदम उठाने का एलान किया है.

ये भी पढ़ें – Personal Loan: इन 4 वजहों से रिजेक्‍ट हो सकता है पर्सनल लोन का आवेदन, लेने का प्‍लान बना रहे हैं तो ये जरूरी बातें जान लें

Onion Price Rise: टमाटर की बढ़ती कीमतों ने सरकार को इस तरह से परेशान कर दिया कि प्याज की कीमतों में मामूली उछाल आते ही पूरी तरह से सजग दिख रही है. अभी शनिवार को ही केंद्र सरकार ने प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाने का एलान किया था. सरकार ने एक्सपोर्ट ड्यूटी में 40 प्रतिशत तक इजाफा किया है. इसका मतलब ये है कि यहां के प्याज को विदेश में बेचने पर 40 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा और आज बफर स्टॉक से जारी होने वाले प्याज की मात्रा को बढ़ा दिया है. अब सरकार ने बफर स्टॉक को 3 LMT की बजाय 5 LMT करने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा सरकार सोमवार से NCCF के जरिए प्याज की बिक्री करेगी. सरकार रियायती दर पर 25 रुपये किलो प्याज की बिक्री करेगी. अभी मार्केट में प्याज के दाम 40-50 रुपये प्रति किलो पर हैं.

शनिवार को वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा था कि 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया है. निर्यात शुल्क इन खबरों के बीच लगाया गया है कि सितंबर में प्याज की कीमतें बढ़ने की आशंका है.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices: बिहार-महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, एमपी में बढ़ गए दाम, कहां कितने बदले रेट?

क्योंकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्याज का रुझान महंगाई की ओर है. कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल की तुलना में इन दिनों प्याज की कीमतें बढ़ी हैं, जबकि पिछले साल कीमतें कम थीं.

बता दें, टमाटर की महंगाई ने पहले ही लोगों को काफी दिनों से परेशान करके रखा है. टमाटर के भाव तीन सौ रुपये किलो तक चले गए थे, जो अब 100 रुपये के आसपास हो गए हैं. इतना महंगा होने के चलते लोगों ने टमाटर खाना ही बंद कर दिया. यहां तक कि बाजार में टमाटर दुकानों पर रखना तक बंद कर दिए गए.

टमाटर (Tomato Price) के दाम कई महीने बाद अब कुछ कम हुए हैं. कई जगहों पर प्यार 100 रुपये प्रति किलो से कम में मिल रहा है. सरकार ने कई जगहों पर खुद टमाटर खरीद सस्ते में बिकवाया. ऐसा हाल प्याज के साथ न हो, इसलिए सरकार ने अभी से ही कोशिशें शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें – Tax Saving: सरकार भी देगी साथ, इस सरकारी स्कीम से बचा लेंगे टैक्स, लोगों के पास होगा बचत का पैसा

टमाटर के महंगा होने पर यह दलीलें दी गईं कि बेमैसम बारिस और ट्रांसपोर्टेशन में आई दिक्कतों से टमाटर की सप्लाई चेन बिगड़ गई, जिससे टमाटर के भाव आसमान पर पहुंच गए. लेकिन, प्याज को लेकर सरकार पहले से ही सचेत हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top