All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PMJDY: जन धन खातों के संख्या 50 करोड़ के पार, पीएम नरेंद्र मोदी ने कह दी बड़ी बात

jan dhan

नई दिल्ली: देश में जन धन खातों (Jan Dhan Accounts) की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच गई है। इनमें से 56 परसेंट खाते महिलाओं के हैं। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इनमें से करीब 67 परसेंट अकाउंट्स गांवों और छोटे कस्बों में खोले गए हैं। इन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

ये भी पढ़ें – ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं निकलते, आप कर सकते हैं ये 10 काम, यहां देखिए इसकी पूरी लिस्ट

साथ ही इन अकाउंट्स से लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड फ्री जारी किए गए हैं। इन प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) खातों में एवरेज बैलेंस 4,076 रुपये है और इनमें से 5.5 करोड़ से अधिक को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का फायदा मिल रहा है। देश के गरीबों के बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 2014 में यह योजना लॉन्च की थी।

इस बीच पीएम मोदी ने देश में जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंचने की उपलब्धि पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ी उपलब्धि है। यह खुशी की बात है कि इनमें से आधे से अधिक अकाउंट्स नारी शक्ति के हैं। गांवों और कस्बों में 67 परसेंट अकाउंट्स खोले गए हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वित्तीय समावेश का फायदा देश के हर कोने तक पहुंचे।’

ये भी पढ़ें – Sarkari Naukri Exam: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब इन 15 भाषाओं में होगी परीक्षा, जानें डिटेल

जन धन योजना के फायदे

वित्तीय समावेशन यानी फाइनेंशियल इनक्लूजन पर राष्ट्रीय मिशन यानी प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरूआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी। पिछले नौ साल में इसने देश की वित्तीय तस्वीर बदलकर रख दी है। इस योजना में अकाउंट खोलने वालों के कई फायदे मिलते हैं।

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices: बिहार-महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, एमपी में बढ़ गए दाम, कहां कितने बदले रेट?

सबसे बड़ी बात है कि इसमें मिनिमम बैलेंस का झंझट नहीं है। इसके अलावा इसमें फ्री रुपे डेबिट कार्ड, 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा भी मिलती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top