All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

सनी देओल के बंगले की होने वाली थी नीलामी, अचानक बदल गया एक्टर का मन, लंबे समय से बैंक के साथ था झगड़ा!

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म के साथ अपने बंगले को लेकर भी चर्चा में हैं. मुंबई के जूहू इलाके में स्थित बंगले की बैंक नीलामी करने जा रहा था. इसको लेकर बैंक ने नोटिस भी जारी कर दिया था. अब सनी देओल ने इस नीलामी को रोकने की बात कही है. बैंक ने इसको लेकर नोटिस जारी कर पूरी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें–  22 August Ka Rashifal:मेष और तुला राशि वालों के लिए मिलेजुले परिणामों वाला रहेगा दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल

मुंबई. सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर-2 को लेकर चर्चा में हैं. सनी देओल की फिल्म गदर-2 बीते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने रिलीज होते ही कमाल कर दिया और 300 करोड़ रुपयों की कमाई कर इतिहास रच दिया. अब सनी देओल अपनी फिल्म के साथ एक विवाद को लेकर भी सुर्खियां बेटोर रहे हैं.

ये विवाद उनके मुंबई के जूहू इलाके में स्थित बंगले को लेकर है. इस बंगले पर बैंक से पैसे लिए गए थे. जिसके बाद बैंक ने अब ये बंगला कुर्क कर लिया था. साथ ही बंगले की नीलामी के लिए भी बोली लगाने की तारीख तय कर दी गई थी. अब बताया जा रहा है कि सनी देओल ने बैंक से बातचीत कर लोन चुकाने और मामले को रफा-दफा करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें– 21 August Ka Rashifal: वृषभ, मकर और कुंभ राशि वालों को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है

बैंक ने खुद जारी की जानकारी
बैंक ऑफ इंडिया ने इस मामले को लेकर एक नोटिस जारी किया है. जिसमें बैंक ने बताया कि 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए बंगले की कुर्की की गई थी. इसके बाद बंगले की नीलामी की जानी थी. इससे पहले ही सनी देओल ने बैंक से संपर्क कर नीलामी को रुकवा दिया है. बैंक ने कहा कि कर्ज लेने वाले (सनी देओल) ने 20 अगस्त को जारी नीलामी नोटिस के अनुसार बकाया राशि का निपटान करने के लिए बैंक से संपर्क किया. अब सनी देओल बैंक की राशि चुकाकर अपने बंगले को वापस ले सकते हैं. बैंक की ओर से रविवार को जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है.

इतने करोड़ रुपये का था मामला

नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय की गई है. ऑनलाइन माध्यम से 25 अगस्त को यह नीलामी की जाएगी. नोटिस में कहा गया था कि अभिनेता के पास 2002 के सरफेसी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होने वाली नीलामी को रोकने के लिए बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प मौजूद है. बीओबी ने सोमवार सुबह जारी ऐसे ही एक नोटिस में कहा कि 20 अगस्त को जारी नोटिस को तकनीकी कारणों से वापस लिया जाता है.

ये भी पढ़ें– Delhi Weather Update: दिल्ली-नोएडा में हुई बारिश से लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत, कई इलाकों में हुआ जलभराव

पंजाब के गुरदासपुर से सांसद और एक्टर सनी देओल ने 55.99 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. जिसके एवज में बैंक ने ये कार्रवाई की थी. बीते साल दिसंबर के महीने से ये मामला चल रहा था. नीलामी के लिए रविवार को जारी नोटिस के अनुसार, सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति में सनी साउंड्स भी शामिल है जो कि देओल परिवार के स्वामित्व में है. सनी साउंड्स कर्ज का कॉर्पोरेट गारंटर है. सनी के पिता एवं अभिनेता धर्मेंद्र ऋण के व्यक्तिगत गारंटर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top