Khesari Lal Yadav New Car Land Rover Defender SUV: खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है और नए कार की झलक दिखाई है.
नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस वक्त सातवें आसमान पर है. दरअसल खेसारी लाल यादव एक नई कार खरीदी है. कार कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के कार खरीदने से भोजपुरी सिनेमा जगत में उनकी कार की चर्चा होने लगी है. एक्टर के घर में आई इस नई खुशी को खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और फैंस का शुक्रिया अदा किया है. आइए जानते हैं खेसारी लाल की नई कार की खूबियां और साथ ही जानते हैं क्या है इस कार की असल कीमत.
ये भी पढ़ें– UP Weather: धूप तो कहीं बारिश! यूपी के इन जिलों में बरसेंगे बदरा, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
कार की पूजा करते दिखे खेसारी लाल यादव
भोजुरी एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव अपने घरवालों के साथ नजर आ रहे हैं. पंडित नई गाड़ी की पूजा करवा रहे हैं. खेसारी अपनी बीवी और बच्चों के साथ मिलकर पूजा कर रहे हैं और बाकि फैमिली मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए भोजपुरी स्टार ने कैप्शन में लिखा, ‘आप सबके प्यार से बढ़कर तो कुछ नहीं है मेरे लिए. और आज कार भी आप लोगों की वजह से है, आप सभी का शुक्रिया.’
लैंड रोवर डिफेंडर की क्या है कीमत
खेसारी लाल यादव SUV लैंड रोवर डिफेंडर के मालिक बन गए हैं. इस कार की कीमत की बात करें तो ये इतन है कि इसमें एक विला खरीदा जा सकता है. जी हां खेसारी लाल यादव की लैंड रोवर डिफेंडर बेहद महंगी है और इसकी कीमत लगभग 2.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दे कि टाटा मोटर्स के स्वामित्व लासी जगुआर लैंड रोवर डिफेंडर 1 करोड से 2.30 करोड़ तक की कीमत में आती है. ये 30 वेरिएंट्स में अवेलेबल है. ये कार 240 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भागती है. सिर्फ 5 से 7 सेकेंड में ही इस रफ्तार को ये पकड़ सकती है.
ये भी पढ़ें– Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी! 23-24 अगस्त को कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
कभी बेचते थे लिट्टी-चोखा
बहुत कम लोग जानते हैं कि खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है और उनका बचपन काफी गरीबी में बीता. खेसारी लाल यादव के सात भाई हैं, इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली आ गए थे, यहां पर उन्होंने लिट्टी-चोखा बेचने का काम शुरू किया. इसी पैसे से वह अपना घर चलाते थे और लिट्टी-चोखा बेचकर ही उन्होंने अपनी पहली एल्बम के लिए पैसे इकट्ठे किए थे.
ये भी पढ़ें– महिलाएं IPC के सेक्शन 498A का दुरुपयोग कर “Legal Terrorism” को बढ़ावा दे रही हैं, जानिए हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा
एक फिल्म की इतनी है फीस
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं. उनकी नेट वर्थ करीब 14 करोड़ रुपए हैं. वहीं, बात करें वह एक फिल्म या गाने के लिए कितने फीस लेते हैं. खेसारी एक फिल्म के लिए करीब 50 से 60 रुपए लेते हैं. वहीं, गाना वीडियो के लिए 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं.