All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

नए अवतार में KTM Duke 125 जल्द हो सकती है लॉन्च, जाने क्या है ख़ास

KTM की Duke बाइक तो आपने सड़को पर धूम मचाती देखी ही होगी. KTM की बाइक्स स्पोर्ट्स बाइक्स की श्रेणी में आती है. KTM लवर्स को यह खबर खुश कर सकती है.

नई दिल्ली. KTM की Duke बाइक तो आपने सड़को पर धूम मचाती देखी ही होगी. KTM की बाइक्स स्पोर्ट्स बाइक्स की श्रेणी में आती है. KTM लवर्स को यह खबर खुश कर सकती है. KTM अपनी Duke 125 2024 में ग्लोबली लॉन्च करने वाला है.

ये भी पढ़ें –  UPI Lite: 200 की जगह अब 500 रुपये तक कर सकेंगे ऑफलाइन भुगतान, आरबीआई ने जारी किया सर्कुलर

कंपनी Duke 125, Duke 250, Duke 390 जल्द ही मार्किट में लाने की सोच रहे है. कंपनी ने बताया की कुछ मॉडल्स तो थोड़े बहुत बदलाव के साथ ऐसे के ऐसे ही है लेकिन कुछ मॉडल्स के डिज़ाइन और पावर में चेंज आपको मिल सकता है.

KTM की Duke 125 कंपनी की सबसे ज्यादा अफोर्डेबल बाइक्स में से एक है. इसके डिज़ाइन की बात करें तो ये Duke 390 से लिया गया है. बॉडी को मस्कुलर शेप दी गई है. साथ ही कंपनी ने इसमें नए LED हेडलैम्प्स, एक बड़ा टैंक श्रॉड्स और मस्कुलर फ्यूल टैंक की लुक दी है.

Duke 125 का इंजन पुराने मॉडल की तरह ही आपको मिलने वाला है. इसमें आपको 124.9 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा जो 14.7 bhp की पावर और 11 nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन आपको 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा.

ये भी पढ़ें –  Rahul Gandhi ने कारगिल में कहा- ‘लद्दाख के लोगों की जमीन हड़पकर BJP अडानी को देना चाहती है, चीन हड़प रहा है जमीन’

KTM ने आने वाले इस Duke 125 मॉडल के चेसिस में थोड़े बदलाव किए हैं. साथ ही इसमें नई स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एक प्रेशर डाई-कास्ट को जोड़ा गया है. ब्रैकिंग सिस्टम आपको फ्रंट और रियर में डिस्क मिलने वाला है. बाइक के रोटर्स और अलॉय व्हील्स RC सीरीज की मोटरसाइकिल्स से लिए गए हैं.

KTM ने नई Duke 125 के फीचर्स में काफी बदलाव किए हैं. इसमें नई 5 इंच TFT स्क्रीन दी है. साथ ही इसमें ट्रैक मोड का ऑप्शन भी आपको दिया जा रहा है. Duke 125 में अपने आप बंद होने वाले इंडीकेटर्स का फीचर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें –  राजस्थान में चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए ये 14 नेता, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

अगर 2024 में होने वाले लॉन्च की बात करें तो कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक समय नहीं बताया है. लेकिन रिपोर्ट्स से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे 2024 में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, जनरेशन 3 KTM 390 Duke को अगले महीने लॉन्च किया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top