All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

फ्रीडम SIP क्या है और यह रेगुलर SIP से कैसे अलग है, जानें- यहां

Regular SIP Vs Freedom SIP: फ्रीडम SIP में रेगुलर SIP की तुलना में ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं. यह अधिक फ्लेक्जिबल होता है.

Freedom SIP: फ्रीडम सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Freedom SIP) एक खास तरह का SIP है जिसे ग्रो नामक फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा शुरू किया गया है. यह रेगुलर SIP की तुलना में कुछ खास सुविधाएं प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें– Ghaziabad News: जातिसूचक शब्द के साथ अब वाहन पर नहीं लिख सकेंगे धार्मिक नाम, ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

फ्लेक्जिबल विदड्रॉल

फ्रीडम SIP (Freedom SIP) इन्वेस्टर्स को बिना किसी एक्जिट लोड या पेनाल्टी के अपने इन्वेस्टमेंट को आंशिक या पूरी तरह से निकालने की अनुमति देता है. यह सुविधा ट्रेडिशनल SIP में हमेशा मौजूद नहीं होता है.

फ्रीक्वेंसी

रेगुलर SIP में अक्सर मासिक इन्वेस्टमेंट साइकल होते हैं, फ्रीडम SIP दैनिक, साप्ताहिक या मासिक सहित अधिक फ्रीक्वेंसी विकल्प प्रदान करता है, जिससे इन्वेस्टर्स को अपने इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम पर बेहतर कंट्रोल मिलता है.

पसंद के मुताबिक रकम जमा

ट्रेडिशनल SIP के विपरीत, जिसमें आमतौर पर पहले से तय की गई इन्वेस्टमेंट राशि होती है, इन्वेस्टर फ्रीडम SIP (Freedom SIP) में अपनी पसंद की कोई भी राशि इन्वेस्ट कर सकते हैं.

कोई लॉक-इन पीरियड नहीं

रेगुलर SIP के विपरीत, जिसमें लॉक-इन पीरियड हो सकता है, फ्रीडम SIP (Freedom SIP) इन्वेस्टमेंट में अनिवार्य लॉक-इन पीरियड नहीं होता है, जो अधिक लिक्विडिटी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें– Delhi News: हिट एंड रन का मामला आया सामने, कार ने स्कूटी सवार को घसीटा

टार्गेट-बेस्ड इन्वेस्टमेंट

फ्रीडम SIP टार्गेट-बेस्ड इन्वेस्टमेंट पर केंद्रित है, इन्वेस्टर्स को खास फाइनेंशियल टार्गेट चुनने में मदद करता है और फिर उन टार्गेट्स को प्राप्त करने के लिए उपयुक्त फंड का सुझाव देता है.

ऑटो-डेबिट

इन्वेस्टर अपने फ्रीडम SIP इन्वेस्टमेंट के लिए एक ऑटो-डेबिट सुविधा स्थापित कर सकते हैं, जिससे मैन्युअल हस्तक्षेप के बिना समय पर इन्वेस्टमेंट सुनिश्चित हो सके.

इन्वेस्टमेंट ऑप्शन

फ्रीडम SIP ग्रो के विशेषज्ञों द्वारा चुने गए फंडों की एक क्यूरेटेड लिस्ट प्रदान करता है, जो उन इन्वेस्टर्स के लिए फैसले लेने को आसान बना सकता है, जिन्हें रेगुलर SIP में फंड ऑप्शंस की डायवर्सिफिकेशन भारी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें– अब तक मार्केट में टिका है WhatsApp, यहां सबकुछ फ्री होने के बाद भी कैसे कमाई करता है यह एप

एडिशनल सर्विसेज

फ्रीडम SIP में पर्सनल इन्वेस्टमेंट सलाह और प्रगति ट्रैकिंग जैसे एडिशनल बेनिफिट्स शामिल हो सकते हैं, जिसका मकसद इन्वेस्टर अनुभव को बढ़ाना है.

गौरतलब है कि फ्रीडम SIP ट्रेडिशनल सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का अधिक फ्लेक्जिबल वर्जन है, जिसे पर्सनल इन्वेस्टर प्राथमिकताओं और फाइनेंशियल टार्गेट्स को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. दोनों में इन्वेस्ट करके अपने प्रॉफिट को बढ़ाया जा सकता है. लेकिन इसमें से कौन सा बेहतर ऑप्शन उसके बारे में आप तय कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top