Petrol Diesel Price Today: देशभर में राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग अलग होती हैं. यहाय आप अपने शहर का रेट चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. पेट्रोल डीजल के दाम में आज भी कोई फेरबदल नहीं हुआ. आज 506वां दिन है जबकि पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने आज यानी शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया. इन कंपनियों ने अंतिम बार छह अप्रैल 2022 को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
ये भी पढ़ें – Rice Price: चावल की कीमतों में जल्द आ सकती है गिरावट, सरकार के इस फैसले का दिखेगा असर
भारतीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग अलग होती हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.
चारों महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें – सितंबर में लंबी है छुट्टियां, तुरंत निपटा लें काम, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक
अन्य बडे़ शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
इंदौर: पेट्रोल 108.66 रुपये और डीजल 93.94 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें – ATM से पैसा निकालने पर SBI, ICICI, HDFC लगाते हैं चार्ज, जानें कब होना है अलर्ट
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.