IPO: अगर आप आईपीओ में दांव लगाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। एनर्जी एफिशिएंशी सॉल्यूशंस से जुड़ी कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स (Rishabh Instruments) का आईपीओ (IPO) बुधवार, 30 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। जबकि यह 1 सितंबर तक चलेगा। बता दें कि कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 418–441 रुपये जबकि प्रति इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है।
ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: मेडी असिस्ट ने फिर से दाखिल की आईपीओ की अर्जी, SEBI में दोबारा जमा किए कागजात
75 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
बता दें कि ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स की योजना IPO के जरिए फ्रेश इश्यू से 75 करोड़ रुपये जुटाने की है। जबकि कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 9.43 मिलियन इक्विटी शेयर को बेचेगी। दूसरी ओर सेबी में दाखिल किए गए अपने रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल अपने नासिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार में करेगी। बता दें कि, कंपनी के एक लॉट में 34 इक्विटी शेयर हैं।
कंपनी की अन्य डिटेल्स
ये भी पढ़ें- हो जाइए तैयार, खुलने जा रहे 4 आईपीओ, कर सकते हैं आपको मालामाल
सेबी को दी गई जानकारी के अनुसार ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2023–24 में 21.11 पर्सेंट बढ़कर 569.54 करोड़ रुपये हो गया। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 470.25 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्तीय वर्ष 2022-23 के 49.65 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023 24 में बढ़कर 49.69 करोड़ रुपये हो गया। ऐसा अनुमान है कि कंपनी 11 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकती है।