All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

महंगा पड़ गया Online Love की तलाश, लड़की ने लूट लिए 2.5 लाख रुपये

बेंगलुरु में टेक कंपनी में काम करने वाला एक आदमी सच्चे प्यार (True Love) की तलाश में डेटिंंग ऐप (dating app) पर गया और वहां सेक्सर्टोशन (sextortion) का शिकार हो गया. फिर जानिये क्या हुआ.

अगर आप ऑनलाइन डेटिंंग (Online dating) कर रहे हैं या किसी डेटिंग ऐप (Dating App) पर सच्चे प्यार की तलाश कर रहे हैं तो जरा संभलकर ऐसा करें. क्योंकि ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले यहां भी एक्टिव हैं. बेंगलुरु का एक टेक्की ने ऑनलाइन ऐप पर प्यार की तलाश में सेक्टोरशन का शिकार बन गया और 2.5 लाख रुपये गंवा दिये.

ये भी पढ़ें – Black Panther : एक्टर Chadwick Boseman बनना चाहते थे बास्केटबॉल प्लेयर, दोस्त की हत्या ने दिया बड़ा सदमा

ये कहानी आपको इंटरनेट के खतरों से वाकिफ करा देगी. बेंगलुरु में टेक कंपनी में काम करने वाला 30 साल एक शख्स डेटिंंग ऐप की वजह से मुश्किल में फंस गया है. डेटिंग ऐप पर उसे एक नये दोस्त की तलाश थी, लेकिन उसकी मुलाकात मुसीबतों से हो गई. वह ऑनलाइन स्कैम, जिसे सेक्टोर्शन (sextortion) कहा जाता है, उसमें फंस गया और ब्लैकमेलिंग का शिकार बन गया.

कैसे बनाया शिकार

25 साल की निकिता ने 16 अगस्त को उस शख्स से ऑनलाइन चैटिंग शुरू की. निकिता ने बातों-बातों में उससे फोन नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट के डिटेल्स भी ले लिए. दोनों के बीच वीडियो चैट होने लगे. वीडियो चैट के दौरान निकिता उससे कुछ ऐसे काम करने लगी, जो उसे पसंद नहीं था. लड़के को ये पता भी नहीं था कि निकिता उसे रिकॉर्ड भी कर रही है.

इसके बाद निकिता ने उसके वीडियोज सोशल मीडिया पर उसके फ्रेंड्स के साथ शेयर करने की धमकी देने लगी. उसने लड़के के डर का फायदा उठाया और उससे पैसे मांगने लगी. वो हर बार अलग-अलग बैंक अकाउंट देती और उसमें पैसे ट्रांसफर कराती रही. यही नहीं, किसी शुक्ला के नाम से उसके पास फोन आया, जो ये दावा कर रहा था कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस (UP police) काम करता है और अगर लड़के ने पैसे नहीं दिये तो उसपर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें –  Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई को बनाकर खिलाएं ये खीर, जानें रेसिपी

पुलिस में की कंप्लेन

लड़के को जब लगा कि उसके सारे पैसे स्कैमर्स ने लूट लिए तो उसने पुलिस के पास कंप्लेन दर्ज कराई. लड़के को 2.6 लाख  का नुकसान हुआ. इंटरनेट पर गलत लोगों पर भरोसा करने की वजह से उसे ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा.

क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की साइबर क्राइम डिवीजन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस कोशिश कर रही है कि लड़के के पैसे वापस मिल जाएं और उन लोगों को भी दबोच ले, जिन्होंने ये काम किया है.

ये भी पढ़ें – क्या होता है क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर और लोन चुकाने में यह कैसे कर सकता है मदद?

कहानी से सीख जरूर लें

बेंगलुरु के टेक्की की कहानी आपकी भी हो सकती है, इसलिए जरूरी है कि आप इंटरनेट के खतरों से वाकिफ रहें. बहुत से ऐसे ऐप्स हैं, जिनकी मदद से कोई लड़का, लड़की की तरह दिख सकता है या अपनी आवाज बदल सकता है. यहां तक कि घर का सेटअप चेंज कर सकता है और यूजर को बेवकूफ बनाकर पैसे लूट सकता है. सेक्सटोर्शन के कई मामले सामने आए हैं. इसलिए आपको जितनी ज्यादा इसकी जानकारी होगी, आप उतने ही सुरक्षित रह पाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top