ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया है. इस पर रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें – क्या होता है क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर और लोन चुकाने में यह कैसे कर सकता है मदद?
नई दिल्ली. अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया है. वहीं, नीता अंबानी निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. इस फैसले पर रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुहर लगा दी है. रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी जानकारी दी. मुकेश अंबानी अगले पांच वर्षों तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें – Dollar vs Rupee Price: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 12 पैसे की बढ़त के साथ खुला
बोर्ड में हुए फेरबदल पर मुकेश अंबानी ने कहा, ‘बोर्ड की बैठक में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल करने की सिफारिश की गई. मैं गर्व से कह सकता हूं कि उन्होंने समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धियां हासिल की हैं. अन्य निदेशकों के साथ मिलकर, वे रिलायंस समूह को नेतृत्व देने और हमारे सभी व्यवसायों का मार्गदर्शन करने के लिए एक टीम के रूप में काम करेंगे.’
ये भी पढ़ें – Go First: गो फर्स्ट की उड़ानें 31 अगस्त तक के लिए रद्द, परिचालन कारणों से लिया फैसला
उधर नीता अंबानी ने रिलायंस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. वह रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष बनी रहेंगी और इस भूमिका में वह बोर्ड में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में सभी बोर्ड बैठकों में भाग लेंगी.
मुकेश अंबानी ने अपने लिए तय जिम्मेदारियां का जिक्र करते हुए कहा कि वे रिलायंस की अगली पीढ़ी के नेतृत्व को तैयार करेंगे. खासकर आकाश, ईशा और अनंत का मार्गदर्शन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं. ताकि वे सामूहिक नेतृत्व प्रदान कर सकें और आने वाले दशकों में रिलायंस को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें.