All for Joomla All for Webmasters
समाचार

51 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 45 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला

PM Narendra Modi Rojgar Mela: पीएम नरेंद्र मोदी रोजगार मेले के तहत 51 हजार नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भी सभी नियुक्त व्यक्तियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.

PM Narendra Modi Rojgar Mela:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. पीएम मोदी लगभग 51 हजार नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पीएमओ के मुताबिक इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्त व्यक्तियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी संबोधित करेंगे. यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 1,200 डॉलर प्रति टन से कम दाम के बासमती चावल के निर्यात की अनुमति नहीं

PM Narendra Modi Rojgar Mela: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

रोजगार मेला कार्यक्रम के जरिए गृह मंत्रालय अलग-अलग केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्तियां कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price in India: सोने का भाव पहुंचा 58750 रुपए के पार, चांदी भी हुआ महंगी; चेक कर लें ताजा रेट्स

PM Narendra Modi Rojgar Mela: इन पदों पर होनी है नियुक्ति

ये भी पढ़ें:-पर्सनल लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानें- यहां

देशभर से चुने गए नए कर्मी गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और गैर-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न श्रेणी के पदों पर योगदान करेंगे. सीएपीएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को मजबूत करने से इन बलों को आंतरिक सुरक्षा में सहायता करने, आतंकवाद का मुकाबला करने, उग्रवाद से निपटने, वामपंथी उग्रवाद विरोधी कार्रवाई और देश की सीमाओं की रक्षा करने जैसी अपनी कई भूमिकाओं को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी. 

नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं भी किसी भी उपकरण’ को सीखने के प्रारूप के लिए 673 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top