All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Black Panther : एक्टर Chadwick Boseman बनना चाहते थे बास्केटबॉल प्लेयर, दोस्त की हत्या ने दिया बड़ा सदमा

Chadwick Boseman Death Anniversary : एक्टर बनने से पहले दिवंगत एक्टर ने न्यूयॉर्क में नेशनल शेक्सपियर कंपनी के साथ काम किया और हिप-हॉप नाटक ‘राइम डिफर्ड’ में एक्टिंग और डायलॉग भी लिखे.

‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther) फेम एक्टर चैडविक आरोन बोसमैन (Chadwick Boseman) को इस दुनिया से गए आज, 28 अगस्त को तीन साल पूरे हो गए. उनकी कमी हॉलीवुड समेत दुनियाभर में उनके फैंस को हमेशा खलेगी. हालांकि चैडविक ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से ऐसी यादें छोड़ी हैं, जिसे कभी भी मिटाया नहीं जा सकता. 29 नवंबर, 1976 को एंडरसन, साउथ कैरोलिना में जन्मे एक्टर चैडविक बोसमैन का 28 अगस्त, 2020 को कैंसर की वजह से कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में निधन हो गया था. उनका करियर हर किसी के लिए प्रेरणा है, उन्होंने बहुत कम समय में वो कामयाबी हासिल की थी, जिसे कमाने में दूसरों को पूरी जिंदगी लग जाती है.

ये भी पढ़ें –  Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई को बनाकर खिलाएं ये खीर, जानें रेसिपी

बास्केटबॉल खिलाड़ी थे चैडविक बोसमैन

चैडविक बोसमैन की पॉपुलैरिटी सिर्फ उनकी एक्टिंग और फिल्मों की वजह से नहीं थी, बल्कि उनका टैलेंट और अपने काम के प्रति समर्पण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में दूसरे एक्टर्स से अलग बनाता था. वो तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे, उनका जन्म एक किसान घर में हुआ था, उनके पिता एग्रीकल्चर ग्रुप के लिए काम करते थे और उनकी मां एक नर्स थीं. अपने हाई स्कूल के के दौरान एक एक्टिव बास्केटबॉल खिलाड़ी थे, लेकिन एक घटना में उनके साथी की गोली लगने से मौत ने उन्हें खेल से दूर कर दिया.

ये भी पढ़ें – क्या होता है क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर और लोन चुकाने में यह कैसे कर सकता है मदद?

दोस्त की मौत ने दिया बड़ा झटका

उन्होंने दोस्त की मौत पर एक नाटक भी लिखा, जिसने उन्हें स्टोरीटेलर बनने के लिए भी प्रेरित किया. 1995 में हाई स्कूल होने के बाद, उन्होंने हावर्ड विश्वविद्यालय में डायरेक्शन की पढ़ाई की, जहां 2000 में उन्हें बीएफए की उपाधि से नवाजा गया. 1998 में बोसमैन ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ब्रिटिश अमेरिकन ड्रामा अकादमी में एक्टिंग की बारीकियां सीखीं. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वो ब्रुकलिन चले गए और मैनहट्टन में डिजिटल फिल्म अकादमी में अपने काम को और निखारा.

ये भी पढ़ें:-  Chandrayaan-3: 615 करोड़ के चंद्रयान-3 ने चार दिन में करा दी 31,000 करोड़ की कमाई, यहां जानिए कैसे

इस फिल्म से मिली पहचान

एक्टर बनने से पहले दिवंगत एक्टर ने न्यूयॉर्क में नेशनल शेक्सपियर कंपनी के साथ काम किया और हिप-हॉप नाटक ‘राइम डिफर्ड’ में एक्टिंग और डायलॉग भी लिखे. ‘हाइरोग्लिफिक ग्रैफिटी’ (2001) और ‘डीप एज्योर’ (2005) जैसे नाटक लिखने के बाद उन्हें शिकागो की कांगो स्क्वायर थिएटर कंपनी के साथ भी काम करने का मौका मिला. हालांकि एक्टर चैडविक आरोन बोसमैन को असली पहचान फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ (2018) से मिली, जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top