All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

विदेशों में भी भारतीय UPI की धाक, न्यूजीलैंज में यूपीआई से पेमेंट शुरू करने के लिए सरकार ने की तैयारी

UPI Payment in New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) शुरू करने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है.

UPI Payment in New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर शुरुआती चर्चा कर रहे हैं. वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन के लिए न्यूजीलैंड में यूपीआई की शुरुआत पर विचार किया जा रहा है. दोनों देश न्यूजीलैंड से लकड़ी के लट्ठों के आयात की अनुमति देने के तरीकों पर भी विचार कर रहे हैं. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निर्यात विकास मंत्री डेमियन ओ ‘कॉनर (Damien O’Connor) के बीच सोमवार को यहां द्विपक्षीय बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा हुई. 

ये भी पढ़ें–  Tatkal Ticket Tips: सबसे पहले बुक होगा आपका तत्काल टिकट, बस ब्राउजर में एड कर लीजिए ये एक्सटेंशन

दोनों देशों में बातचीत जारी

मंत्रालय ने बयान में कहा, “मंत्रियों ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) प्रणाली के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और पेमेंट्स न्यूजीलैंड के बीच आरंभिक चर्चा का स्वागत किया और इस बात पर सहमति जताई कि दोनों पक्षों को इस मुद्दे पर विचार-विमर्श जारी रखना चाहिए. वे इस बात पर सहमत हुए कि न्यूजीलैंड में यूपीआई की शुरुआत से दोनों देशों के बीच व्यापार करना सुगम होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.”

ये भी पढ़ें–  बड़ी खुशखबरी: LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती को कैबिनेट मंजूरी, उज्जवला स्कीम वालों को ₹400 का फायदा

इन देशों में है यूपीआई

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), भूटान और नेपाल पहले ही यूपीआई भुगतान प्रणाली (UPI Payment System) को अपना चुके हैं. एनपीसीआई इंटरनेशनल अमेरिका, यूरोपीय देशों और पश्चिम एशिया में यूपीआई सेवाओं का विस्तार करने के लिए बातचीत कर रहा है. 

मंत्रालय ने कहा कि भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को आम का निर्यात शुरू किया है. दोनों पक्षों ने कीवी फल सहित कृषि और बागवानी, दवा, प्रसंस्करण, भंडारण और परिवहन के क्षेत्र में संभावित तकनीकी सहयोग पर भी चर्चा की. 

ये भी पढ़ें– ऐसा क्या हुआ कि अचानक 200 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 20 रुपये किलो बिकने लगा 

न्यूजीलैंड को भारत का निर्यात 2021-22 में 48.76 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 54.8 करोड़ डॉलर हो गया. इसी तरह आयात भी 2021-22 में 37.5 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 47.8 करोड़ डॉलर हो गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top