All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

₹500 से इस नई MF स्‍कीम में शुरू कर सकते हैं निवेश, लॉन्‍ग टर्म में बनेगी वेल्‍थ; जान लें डीटेल  

Mutual Fund NFO: यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स (Open ended scheme) है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्‍प्‍शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में यह मददगार हो सकती है. यह स्‍कीम लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करेगी.

ये भी पढ़ें –  Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आई सुस्ती, एक्सपर्ट ने बताया आगे कहां तक जाएगा भाव

Mutual Fund NFO: व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड (WhiteOak Capital Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया मल्‍टीकैप फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के एनएफओ WhiteOak Capital Multi Cap Fund का सब्सक्रिप्‍शन 31 अगस्‍त से खुल गया है. निवेशक 14 सितंबर 2023 तक इस स्‍कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स (Open ended scheme) है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्‍प्‍शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में यह मददगार हो सकती है. यह स्‍कीम लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करेगी. 

₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के मुताबिक, व्हाइटओक कैपिटल मल्‍टी कैप फंड (WhiteOak Capital Multi Cap Fund) में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम में 1 महीने से पहले रिडम्‍शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है. अंकित के पांडे स्‍कीम के फंड मैनेजर हैं. फंड का प्रबंधन रमेश मंत्री (इक्विटी), तृप्ति अग्रवाल (सहायक फंड मैनेजर), पीयूष बरनवाल (डेट), शारिक मर्चेंट (ओवरसीज इन्वेस्टमेंट) करेंगे. 

कौन कर सकता है निवेश

ये भी पढ़ें –  बाजार की सुस्ती में खरीदें ये दमदार शेयर, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने किया पसंद; जानें क्या है ट्रिगर

म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक,यह स्किम उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं और लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहते हैं. व्हाइटओक कैपिटल मल्टी कैप फंड का प्राथमिक मकसद मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश करने के जरिए और लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक के डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट करके लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन/इनकम हासिल करना है. इस स्कीम को निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 TRI के सामने बेंचमार्क किया जाएगा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top