Paytm Sound Box: UPI की शुरूआत होने से लेकर अब तक इसके इस्तेमाल से पेमेंट करने में बढ़ोत्तरी हुई है. लोग पेमेंट करने के लिए अब ज्यादातर मौकों पर यूपीआई का ही इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं जब आप किसी शॉप पर जाते हैं और सामान खरीदते हैं तो आपको पेटीएम के साउंडबॉक्स जरूर दिखाई देते होंगे जो असल में पेमेंट रिसीव करते हैं और फिर तुरंत की इसकी जानकारी सेलर को देते हैं. इससे पेमेंट आसान, सुरक्षित और तेज हो गई है. बता दें कि जहां पहले ये साउंड बॉक्स सिर्फ यूपीआई पेमेंट ही एक्सेप्ट करते थे, वहीं अब ये क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी पेमेंट एक्सेप्ट कर सकेंगे. अब कार्ड साउंडबॉक्स नाम के एक नए PoS (पॉइंट-ऑफ-सेल) डिवाइस के लॉन्च के साथ ये संभव हो पाएगा. ये एक ऐसा डिवाइस है जो UPI और कार्ड पेमेंट दोनों को सपोर्ट करता है. दरअसल पेटीएम ने इस कार्ड साउंडबॉक्स को लॉन्च कर दिया है. इसका इस्तेमाल करके अब छोटे दुकानदार भी कार्ड पेमेंट एक्सेप्ट कर पाएंगे वो भी बिना ग्राहक के कार्ड को स्वाइप किए हुए.
ये भी पढ़ें– Crude Oil की कीमतों में भारी उछाल, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
किस तरह काम करता है ये साउंडबॉक्स
कार्ड साउंडबॉक्स के टॉप पर एक क्यूआर कोड स्कैनर और नीचे एक टैप-टू-पे कार्ड भुगतान टर्मिनल है. अगर ग्राहक यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना चाहते हैं तो क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और अगर वे कार्ड के माध्यम से भुगतान करना चाहते हैं तो कार्ड टर्मिनल पर टैप कर सकते हैं. पेटीएम का कहना है कि डिवाइस RuPay, VISA और मास्टरकार्ड कार्ड के माध्यम से कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट सपोर्ट करता है.
ये भी पढ़ें– Gold Price: दिवाली से पहले महंगा होने लगा सोना, चांदी के गिर रहे भाव; चेक करें रेट्स
डिवाइस में एक इंटरनल फिजिकल कीपैड और अमाउंट दिखाने वाला डिस्प्ले दिया गया है. इसे पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप के साथ इंटीग्रेट किया गया है जिससे व्यापारी लेनदेन को आसानी से ट्रैक कर सकें. पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स में 4जी कनेक्टिविटी और 5 दिन तक चलने वाली बैटरी लाइफ ऑफर की गई है. अन्य साउंडबॉक्स उपकरणों की तरह, ये भी पेमेंट पूरी होने पर इसकी जानकारी बोलकर देता है. यह 11 भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है और इसकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है.