Bijnor Crime News: बिजनोर के अफजलगढ़ इलाके में एक शख्स ने पहले एक महिला को लिफ्ट दे बाइक पर बैठाया और कुछ दूरी तय करने के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पैसों के लेनदेन का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें – दहेज के लिए नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, फिर शव को फंदे पर लटकाया, आरोपी पति और सास गिरफ्तार
Bijnor woman murder: यूपी के बिजनौर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. पैसों की लेनदेन में 45 साल की महिला को कुछ लोगों ने चाकू से गोद कर मार दिया. पुलिस के मुताबिक अफजलगढ़ इलाके(woman murder in afjagarh area) के हिदायतपुर चौड़ की रहने वाली समीना बैंक जाने की बात कह घर से निकली थी. घर से निकलने के बाद कुछ दूरी पर शमीम नाम का एक शख्स मिला. उसने अपनी बाइक पर बैठाया और कुछ सफर तक करने के बाद पोषक नहर के पास पहुंचा और मार डाला.
पहले लिफ्ट बाद में मर्डर
समीना (samina murder case)की हत्या के बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन मौके से गुजर रहे दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस(Uttar Pradesh Police) वारदात वाली जगह पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही शमीम (accused shamim in custody)को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड की जांच गहराई से की जा रही है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शमीम का महिला के ऊपर एक लाख का कर्ज था. जिसे हासिल करने के लिए उसने कोशिश की.
ये भी पढ़ें – महंगा पड़ गया Online Love की तलाश, लड़की ने लूट लिए 2.5 लाख रुपये
हिरासत में आरोपी
बिजनौर पुलिस(bijnor police) का कहना है कि हत्याकांड के दूसरे संभावित कारणों पर विचार किया जा रहा है. क्या सिर्फ लेनदेन(murder in money transaction) की वजह से मर्डर को अंजाम दिया गया या वजह कुछ और थी. फिलहाल पुलिस हिरासत में आरोपी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक हत्याकांड के पीछे मुख्य वजह पैसा ही है. पीड़ित के कुल 6 बच्चे हैं. इस मर्डर के बाद इलाके के लोग हैरत में हैं. पीड़ित को जानने वालों का कहना है कि इस तरह की जानकारी पहले से नहीं दी थी कि महिला पैसे के लेन देन का काम भी किया करती थी.