All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Fixed Deposit : देश के इस बड़े बैंक ने बढ़ा दिया FD पर ब्‍याज, चेक करें लेटेस्‍ट इंटरेस्‍ट रेट

Bank FD Interest Rate- फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में भारतीय खूब पैसा लगाते हैं. बढिया रिटर्न और पैसा डूबने का खतरा न के बराबर होने के कारण एफडी खूब लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें – Digital Rupee: SBI समेत इन 6 बैंकों के ग्राहक यूपीआई के जरिए डिजिटल रुपये में कर सकेंगे पेमेंट, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्‍ली. देश के बड़े बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है. बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) और एनआरओ टर्म डिपॉजिट (NRO Term Deposits) की ब्‍याज दरों में इजाफा कर दिया है. इंटरेस्‍ट रेट में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुई ब्‍याज दर एक सितंबर से लागू हो चुकी है. 2 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक जमाराशि वाली ऐसी एफडी जो 271 दिन से एक साल की अवधि में मैच्‍योर होगी, उनकी ब्‍याज दरों में वृद्धि की गई है.

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अब ग्राहकों को कॉलेबल डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट्स पर 6.75 फीसदी तक ब्‍याज दिया जाए तो नॉन-कॉलेबल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर सालाना 6.80 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. इसी तरह कॉलेबल एनआरओ टर्म डिपॉजिट पर ग्राहकों को सालाना 6.80 फीसदी की दर से ब्‍याज दिया जाएगा.

PNB उत्‍तम का भी बढा ब्‍याज 
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी नॉन-कॉलेबल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पीएनबी उत्‍तम (PNB Uttam) की ब्‍याज दरों में भी इजाफा कर दिया है.

ये भी पढ़ें – G20 Summit 2023: दिल्ली में आयोजित हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन का इंडियन इकोनॉमी पर क्या होगा असर, जानें- यहां

15 लाख रुपये से ऊपर जमाराशि वाली और 271 दिनों से लेकर एक साल की अवधि से कम में परिपक्‍व होने वाली पीएनबी उत्‍तम एफडी पर अब 6.80 फीसदी सालाना ब्‍याज बैंक देगा. बैंक ने यह भी साफ किया है कि बैंक की नॉन-कॉलेबल घरेलू फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में प्रीमैच्‍योर विद्ड्रॉल की अनुमति नहीं होगी.

ब्‍याज दर में बढ़ोतरी से पहले कॉलेबल डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट्स और नॉन-कॉलेबल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट्स की ब्‍याज दर क्रमश: 6.50 फीसदी और 6.55 फीसदी सालाना थी. इसी तरह कॉलेबल एनआरओ टर्म डिपॉजिट्स पर पहले 6.55 फीसदी सालाना ब्‍याज ग्राहकों को मिल रहा था. पीएनबी उत्‍तम स्‍कीम के लिए पहले ब्‍याज दर 6.55 फीसदी वार्षिक थी. पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि बढ़ी हुई ब्‍याज दरों का लाभ नए और मौजूदा ग्राहक उठा सकते हैं.

7.25 फीसदी तक मिल रहा है ब्‍याज
पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ रुपये से कम राशि की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रहा है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अविध के लिए एफडी ऑफर करता है. बैंक 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाली एक साल में मैच्‍यो होने वाली एफडी पर 6.75 फीसदी ब्‍याज दे रहा है.

ये भी पढ़ें – Post Office के PPF और SSY अकाउंट्स के लिए 30 सितंबर तक जमा करें ये डॉक्यूमेंट, वर्ना फ्रीज हो जाएगा खाता

इसी तरह एक साल से ऊपर और 444 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है. पांच से ऊपर और 10 साल तक मैच्‍योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 6.50 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top