All for Joomla All for Webmasters
समाचार

G20 Summit: जी 20 के म्‍यूजिकल इवेंट में होंगी कई परफार्मेंस, मिले सुर मेरा तुम्हारा भी गूंजेगा

G20 Summit: दिल्‍ली में होने वाली जी20 समिट के दौरान विदेशी मेहमानों के लिए म्‍यूजिकल इवेंट का आयोजन रखा गया है. इस दौरान देश भर से आए कलाकार प्रस्‍तुतियां देंगे. वहीं दुर्लभ वाद्य यंत्रों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.

नई दिल्‍ली.  पॉपुलर सांग मिले सुर मेरा तुम्हारा की धुन पर G20 के डेलिगेट्स झूमेंगे. भारत मंडपम में 9 सितंबर की शाम को भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार परफार्म करेंगे और म्यूजिकल इवेंट की समाप्ति मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत से होगी. इस संगीतमय शाम में भारत वाद्य दर्शन अनूठी संगीत की प्रस्तुति की जाएगी जो भारतीय संगीत के माध्यम से भारत की एक सामंजस्यपूर्ण यात्रा है. इस प्रोग्राम में सिर्फ शास्त्रीय और लोकधुन को जगह दी गयी है. इस म्यूजिकल इवेंट में किसी भी बॉलीवुड गाने का इस्तेमाल नहीं किया गया है. पूरे कार्यक्रम की परिकल्पना संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने किया है.

ये भी पढ़ें – पीएम मोदी की लीडरशिप के कायल हुए ब्रिटिश PM, ऋषि सुनक ने कहा- भारत का जी20 की अध्यक्षता करना अद्भुत

इस संगीतमय प्रस्तुति में रवीन्द्रनाथ टैगोर का प्रसिद्ध गीत एकला चलो रे की भी प्रस्तुति होगी. इसके साथ राजस्थानी लोक कलाकार वहां का संगीत पेश करेंगे. गुजरात और दक्षिण भारत के संगीत और लोक धुनों को भी कार्यक्रम में जगह दी गयी है. जी 20 समिट में आए सभी मेहमानों को भारतीय संगीत की कई चिर-परिचित धुनें और गीत-संगीत सुनने को मिलेगा. शाम को होने वाले कार्यक्रम में अलग-अलग प्रदेशों और भाषाओं के गीत-संगीत को ऐसे प्रस्‍तुत किया जाएगा ताकि विदेशी मेहमानों को भारत की रंग-बिरंगी संगीत परंपरा का अंदाजा हो सके. इसमें लोक संगीत के साथ ही शास्‍त्रीय संगीत भी होगा.

ये भी पढ़ें – SIM Card New Rules : अब सिम कार्ड बेचना नहीं होगा आसान, सरकार ने सख्‍त किए नियम, दुकानदारों की होगी KYC

भारतीय गीत-संगीत से सजी होगी शाम
9 सितम्बर को शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष के लिए एक संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन किया गया है. इसमें उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम के कलाकारों को सम्मिलित किया गया है. पूरी संगीतमय प्रस्तुति भारतीय होगी. प्रस्तुति में शामिल कुछ प्रमुख शैलियां हिंदुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, लोक और समकालीन संगीत हैं. साल 1988 में मिले सुर मेरा तुम्हारा गाना बना था. इसका निर्माण-निर्देशन कैलाश सुरेंद्रनाथ ने किया था. इस गाने में अमिताभ बच्चन मिथुन चक्रवर्ती और जितेंद्र समेत कई कलाकारों ने भाग लिया था. यह एकता गीत आज भी काफी लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें – सनातन पर भड़काऊ बयान देने वाले उदयनिधि और जूनियर खड़गे के खिलाफ FIR

इस कार्यक्रम को तीन हिस्सों में बांटा गया है
भारत वाद्य दर्शन की परिकल्पना वाद्य संगीत प्रदर्शनों के एक क्रम में दर्शकों को देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि संगीत के माध्यम से भारत की डेढ़ घंटे की यात्रा पर ले जाया जाएगा. प्रदर्शन एस या विलाम्बित लय से मध्यम या मध्यालय, तेज या द्रुत लय तक आरोही गति में होंगे. प्रत्येक समूह अपने विभिन्न वाद्य यंत्रों, जैसे स्ट्रिंग वाद्य यंत्र, वाद्य यंत्र झिल्ली, वायु वाद्य यंत्र और धातु वाद्ययंत्र के साथ प्रदर्शन करेंगे.

कई दुर्लभ वाद्य यंत्र होंगे प्रदर्शित
प्रस्तुति के दौरान सुरबहार, जलतरंग, नलतरंग, विचित्र वीणा, रुद्र वीणा, सरस्वती वीणा, धंगली, सुंदरी, भपंग और दिलरुबा जैसे कई दुर्लभ वाद्य यंत्र प्रदर्शित किए जाएंगे. न्यूज 18 इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक 34 हिंदुस्तानी संगीत वाद्ययंत्र, 18 कर्नाटक संगीत वाद्ययंत्र और भारतीय राज्यों के 26 लोक संगीत वाद्य यंत्रों का समावेश होगा जिसमें 11 बच्चों, 13 महिलाओं, 6 अलग-अलग दिव्यांग कलाकार, 22 पेशेवर, 26 युवाओं सहित 78 कलाकारों को शामिल किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top