धनबाद. कोयलांचल में अवैध कोयले का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में बदस्तूर अवैध कोयला का कारोबार जारी है. कोयला के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर डीसी की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बड़ी बैठक चंद दिन पहले हुई थी, जिसमें अवैध कोयला की तस्करी, इसके तस्करों पर नकेल कसने की कार्रवाई को लेकर बातें की गई थी. हालांकि अवैध कोयला कारोबार पर लगाम तो नहीं लग पा रहा है लेकिन इसमें वर्चस्व को गोलीबारी जरूर हो रही है.
ये भी पढ़ें –Bijnor Crime: बिजनौर में पैसे के लेनदेन में महिला की गई जान, आरोपी ने पहले दी लिफ्ट फिर की हत्या
ताजा मामला जोगता थाना क्षेत्र का है जहां अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो पक्ष में खूनी संघर्ष की घटना हुई है. एक पक्ष के युवक को बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी. युवक का नाम साहिल खान है. अपराधियों द्वारा गोली मारने के बाद घायल युवक को निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को लेकर स्थानीय लोगों ने सकलदेव सिंह चौक धनबाद कतरास सड़क को शव को रखकर जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें – दहेज के लिए नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, फिर शव को फंदे पर लटकाया, आरोपी पति और सास गिरफ्तार
सड़क में आगजनी कर लोग बवाल काट रहे हैं. इस घटना के जोगता थाना प्रभारी दीपक झा के साथ धक्का-मुक्की भी लोगों ने कर दी. घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, वहीं मौके पर आधा दर्जन थाना की पुलिस पहुंचकर लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है लेकिन आक्रोशित लोग दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं. जोगता थाना क्षेत्र में कई तस्कर अवैध कोयले का कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें – महंगा पड़ गया Online Love की तलाश, लड़की ने लूट लिए 2.5 लाख रुपये
लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की. मृतक के नजदीकी ने कहा कि वो लोग एक जगह बैठे हुए थे, इसी दौरान बाइक से आये तीन-चार लोगों ने साहिल को गोली मार दी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 15 राउंड गोलियां उनलोगों ने चलाई थी, जिसमें से चार खोखा उन लोगों ने उठाया है.