All for Joomla All for Webmasters
समाचार

राम मंदिर के उद्घाटन के साथ अयोध्या को मिलेगा हवाई सेवाओं को तोहफा, जानें कब से शुरू हो रहा एयरपोर्ट?

Ayodhya Airport: अयोध्या के इंटरनेशल एयरपोर्ट से नवंबर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी. एयरपोर्ट 80 फीसद के करीब बनकर तैयार हो गया है.

ये भी पढ़ें –घर बैठे अपने मोबाइल से ऐसे करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई!

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर का प्रथम तल लगभग बनकर तैयार हो चुका और इसमें दिन-प्रतिदिन बदलाव देखने को मिल रहे हैं. राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या में बनने वाला इंटरनेशल एयरपोर्ट भी खासा चर्चा में है. इस बीच, हवाई अड्डे को लेकर जानकारी सामने आई है कि श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें – रेलवे में किस-किसको मिलती है किराए में छूट, जानें क्या हैं छूट पाने के नियम?

जी मीडिया संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट का एटीसी टॉवर भी पूरी तरह से बन गया है. बताया जा रहा है कि अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नवंबर महीने में उड़ाने सुचारू रूप से चालू हो जाएंगी. यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ानें शुरू होंगी. इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग को 80 फीसद के करीब बना लिया गया है. उन्होनें आगे कहा कि जल्द ही यह बिल्डिंग पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी.

नवंबर से शुरू होंगी उड़ानें

वहीं, इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले नवंबर के महीने में उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा. पहले चरण में दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू होंगी. इसके बाद देश के बाकी शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी. अयोध्या एयरपोर्ट के पहले फेज का निर्माण अगले महीने अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें – LIC पॉलिसीधारकों के लिए खुशखबरी, लॉन्च किया स्पेशल कैंपेन, बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से कर सकते हैं चालू

कब होना है मंदिर का उद्घाटन?

बता दें राम मंदिर का उद्धाटन अगले साल के शुरुआत में हो जाएगा. 22 जनवरी 2024 को गर्भ गृह में राम लला विराजमान होंगे. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से एक हफ्ते पहले से पूजा शुरू हो जाएगी. मंदिर का उद्घाटन कौन करेगा इसका भी ऐलान कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे और वो ही मंदिर का उद्धाटन करेंगे. यह सब फैसले अयोध्या में चल रही बैठक में लिए गए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top