IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आपको हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर और मथुरा घूमने का अवसर दे है. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग करते हैं तो आपको भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट, आज कहां सस्ता और महंगा हुआ, देखें लिस्ट
IRCTC Tour Package: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) देश-विदेश के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन पैकेज के तहत आपको टूरिस्ट स्थानों से लेकर धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है. इसी कड़ी में अब आईआरसीटीसी आपके लिए उत्तर भारत देवभूमि टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में अगर आप बुकिंग करते हैं तो आपको भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) से देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर और मथुरा घूमने का मौका मिलेगा. 8 रात और 9 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 28 अक्टूबर को पुणे से होगी. इस पैकेज में यात्री पुणे के अलावा लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– SGB: सरकार आज से बेच रही सस्ता सोना, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट, जानें कीमत सहित जरूरी बातें
कितने का है टूर पैकेज
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. इस पैकेज के लिए किराया 15,300 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. अगर आप स्लीपर कोच में बुकिंग कराते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 15,300 रुपये खर्च करने होंगे. थर्ड एसी की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 27,200 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, सेकेंड एसी की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 32,900 खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: करोड़ों किसान नोट कर लें 30 सितंबर की तारीख, इसके बिना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Uttar Bharat Devbhoomi Yatra (WZBG08)
डेस्टिनेशन कवर- हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर और मथुरा
कितने दिन का होगा टूर- 8 रात और 9 दिन
रवाना होने की तारीख- 28 अक्टूबर, 2023
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग पॉइंट- पुणे, लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत और वडोदरा
मील प्लान- बेसिक ऑनबोर्ड एंड ऑफ बोर्ड मील