All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

आज खुलेगा Apple का बड़ा पिटारा, लॉन्च होगी iPhone 15 सीरीज, नई Watch और भी बहुत कुछ…

Apple

Apple launch event: ऐपल आज अपनी आईफोन 15 सीरीज़ के 4 नए आईफोन, नई वॉच, एयरपॉड पेश करने के लिए तैयार है. फैंस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग आराम से ऐपल TV+ और ऐपल डेवलपर ऐप पर देख सकते हैं.

Apple new iphone: नए आईफोन के लिए इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. ऐपल आज (12 सितंबर) अपने ‘Wonderlust’ इवेंट में कई प्रोडक्ट से पर्दा उठाने के लिए तैयार है. ऐपल का ‘वंडरलस्ट’ लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया के प्रतिष्ठित स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा. इवेंट में कंपनी सिर्फ आईफोन 15 सीरीज़ नहीं बल्कि ऐपल वॉच सीरीज़ लॉन्च और नया iOS सॉफ्टवेयर अपडेट भी पेश कर सकती है.

ये भी पढ़ें– महंगे फोन्स की हालत पतली करने आ रहा iQOO का सबसे धाकड़ Smartphone, Leak हो गए फीचर्स

फिलहाल कंपनी ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है कि इवेंट में क्या पेश करेगी, लेकिन हर बार के इवेंट को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा सकता है. भारतीय समय के हिसाब से इवेंट की शुरुआत 12 सितंबर रात 10:30 बजे होगी, और फैंस इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऐपल TV+ और ऐपल डेवलपर ऐप्लिकेशन पर देख सकते हैं.

सीरीज़ में होंगे 4 आईफोन
प्रोडक्ट्स की बात करें तो Apple द्वारा 4 iPhone- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस साल, iPhone 15 सीरीज़ के सभी वर्जन में डायनेमिक आइलैंड और एक बेहतर 48-मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा सेंसर शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें– सबकी ‘खटिया खड़ी करने’ आ रहा है Nokia का नया 5G स्मार्टफोन, पहले ही पता चल गई कीमत

ऐपल के आईफोन 15 प्रो मॉडल पर म्यूट key को एक नए ‘एक्शन बटन’ से रिपलेस किए जाने की अफवाह है. कहा जा रहा है कि इस नए बटन से कई काम और शॉर्टकट को पूरा करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है.

iPhone 15 के प्रो और प्रो मैक्स वर्जन में USB 3.2 या थंडरबोल्ट 3 के माध्यम से तेज़ डेटा ट्रांसफर होने की संभावना है, जबकि बेस iPhone 15 और 15 प्लस में USB 2.0 होने की उम्मीद की जा रही है. सभी iPhone 15 मॉडल में फास्ट 35W चार्जिंग होगी.

आने वाले iPhone 15 में एक ज़रूरी बदलाव होगा. इसमें सामान्य लाइटनिंग कनेक्टर के बजाय USB-C पोर्ट का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Vivo के पॉपुलर 5G फोन को अब तक की ‘सबसे बेस्ट डील’ पर लाएं घर, मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा

नई Watch: कंपनी USB टाइप C के साथ ऐपल वॉच सीरीज़ 9 पेश कर सकती है. प्रीमियम ऐपल वॉच अल्ट्रा के 49mm साइज़ को बरकरार रखने की उम्मीद है लेकिन यह एक नए टाइटेनियम केस के साथ आएगा. इसके अलावा वॉच सीरीज़ 9 में अपडेटेड S9 प्रोसेसर की सुविधा होने की संभावना है.

ऐपल AirPods: iPhone 15 के अलावा, Apple द्वारा अपने इवेंट के दौरान USB-C से लैस चार्जिंग केस के साथ AirPods Pro को पेश करने की उम्मीद है. AirPods प्रो सेकेंड जनरेशन का होगा.

iOS 17: Apple के इवेंट के दौरान, iOS 17 और watchOS 10 की रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया जा सकता है. हालांकि, Apple के हालिया रिलीज़ पैटर्न के बाद, iPadOS 17 और macOS सोनोमा की पेशकश अक्टूबर में होने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top