India’s Playing 11 vs Sri lanka, Asia Cup 2023: पाकिस्तान को हराने के 16 घंटे बाद ही टीम इंडिया एशिया कप में श्रीलंका से कोलंबो में दो-दो हाथ करेगी. ऐसे में रोहित शर्मा खिलाड़ियो को चोट से बचाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं. कम से कम पाकिस्तान के खिलाफ जीत के दो हीरो को बाहर बैठना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें – Asia Cup Controversy: क्रिकेट जगत में मचा कोहराम! एशिया कप के दौरान जुआ खेलने पहुंचे पाकिस्तानी टीम के ये 2 मेंबर
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हरा तो दिया लेकिन भारत के लिए आगे की राह आसान नहीं होने. पाकिस्तान को हराने के 16 घंटे में रोहित शर्मा की टीम इंडिया मैदान में होगी. मंगलवार को भारत की सुपर-4 में दूसरी टक्कर श्रीलंका से होगी. बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर (रविवार) को था लेकिन बारिश की वजह से रिजर्व डे का भी इस्तेमाल हुआ. ऐसे में भारतीय टीम दो दिन रविवार और सोमवार मैदान पर रही और अब उसे 12 सितंबर यानी मंगलवार को श्रीलंका से भिड़ना है. यानी लगातार तीसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर होंगे. ऐसे में वर्कलोड और आगे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट को श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 चुनते वक्त कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें – IND vs PAK: सुपर-4 मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 साफ, फिर बेंच पर बैठेगा ये धाकड़ खिलाड़ी!
वैसे, भारत के लिए एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से ये मैच अहम है. अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो फिर फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. हालांकि, टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताने वाले कुछ खिलाड़ियों को आराम देना पड़ेगा. खासतौर पर केएल राहुल को. राहुल चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में लौटे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने करीब 3 घंटे बल्लेबाजी की. उन्होंने शतक ठोका. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 32 ओवर तक विकेटकीपिंग भी की. ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है. क्योंकि वो चोट से उबरने के बाद ही लौटे हैं और आगे एशिया कप का फाइनल और वर्ल्ड कप है.
केएल राहुल को भी आराम दिया जा सकता है
केएल राहुल के स्थान पर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. वो भी अच्छी लय में हैं और अगर श्रेयस अय्यर की चोट ठीक नहीं हुई है तो उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं. टॉप-थ्री में बदलाव होता नहीं दिख रहा. रोहित, शुभमन और विराट खेलेंगे.
ये भी पढ़ें – Team India: वर्ल्ड कप में नहीं किया सेलेक्ट, भारत के इस खिलाड़ी ने थामा विदेशी टीम का दामन
बुमराह-सिराज को रेस्ट दिया जा सकता है
गेंदबाजी में भी कप्तान रोहित शर्मा को बदलाव करने पड़ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या के वर्कलोड को देखते हुए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी टीम में आ सकते हैं. कोलंबो में मौसम काफी उमस भरा है. सिराज और बुमराह ने इसमें गेंदबाजी और बुमराह करीब 1 साल बाद टीम में लौटे हैं. ऐसे में टीम इंडिया उन्हें लेकर जोखिम मोल नहीं लेना चाहेगी. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है और शमी के साथ कृष्णा बतौर तेज गेंदबाज खेल सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए भारत का संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव.