All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

ऐपल की नई Watch का दाम सुनकर घूम जाएगा सिर, डिज़ाइन और फीचर सब एकदम एडवांस

ऐपल ने अपने इवेंट में दो तगड़ी स्मार्टवॉच ऐपल वॉच 9 और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानें इनकी कीमत के बारे में.

Apple Watch Ultra 2 price in india: ऐपल वॉच सीरीज़ 9  और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2=को कंपनी के ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है. नए मॉडल काफी हद तक ऐपल वॉच सीरीज़ 8 की तरह दिखते हैं. हालांकि, इसमें नए हार्डवेयर फीचर्स हैं जो बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए पेश किए गए हैं. ऐपल के नए वियरेबल्स में Apple S9 SiP (सिस्टम इन पैकेज) शामिल है.

ये भी पढ़ें–  आज खुलेगा Apple का बड़ा पिटारा, लॉन्च होगी iPhone 15 सीरीज, नई Watch और भी बहुत कुछ…

ऐपल वॉच सीरीज़ 9 को 41mm और 45mm साइज़ में पेश किया गया है, जबकि ऐपल वॉच अल्ट्रा को 49mm साइज़ में लॉन्च किया गया है. इनमें WatchOS 10 सॉफ्टवेयर वर्जन के लिए भी सपोर्ट शामिल है.

कितनी है दोनों वॉच की कीमत?
ऐपल वॉच सीरीज़ 9 की कीमत भारत में 41,900 रुपये से शुरू होती है. अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 399 डॉलर (लगभग 33,000 रुपये) है. वियरेबल पांच कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें मिडनाइट, स्टारलाईट, सिल्वर, रेड, और एक नया पिंक शामिल है.

दूसरी तरफ सेकेंड जरनेशन की ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत भारत में 89,900 रुपये से शुरू होती है. अमेरिका में इसकी कीमत $799 (लगभग 64,000 रुपये) होगी. इसे अल्पाइन लूप, ट्रेल लूप और ओशन बैंड ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.

पिछली वॉच के बारे में बात करें तो ऐपल वॉच सीरीज़ 8 जीपीएस को यूएस में $399 (लगभग 31,800 रुपये) और भारत में 45,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. Apple वॉच अल्ट्रा का पिछले साल 89,900 रुपये में पेश किया गया था. अमेरिका में इसकी कीमत 799 डॉलर (लगभग 63,600 रुपये) है.

ये भी पढ़ें–  महंगे फोन्स की हालत पतली करने आ रहा iQOO का सबसे धाकड़ Smartphone, Leak हो गए फीचर्स

नई ऐपल वॉच सीरीज़ 9 और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को मौजूदा में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है. इनकी सेल शुक्रवार 22 सितंबर से शुरू होगी.

Apple Watch 9 के स्पेसिफिकेशंस
ऐपल वॉच सीरीज़ 9 41mm और 45mm केस ऑप्शन में आती है. इनमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ Always On वाला रेटिना डिस्प्ले है. एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है.

स्मार्टवॉच सेकेंड जरनेशन के अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) चिप के साथ नए Apple S9 SiP (पैकेज में सिस्टम से लैस है. ऐपल का दावा है कि नई चिप ऐपल वॉच सीरीज़ 8 से 60% तेज़ है.

ये भी पढ़ें–  सबकी ‘खटिया खड़ी करने’ आ रहा है Nokia का नया 5G स्मार्टफोन, पहले ही पता चल गई कीमत

ऐपल वॉच सीरीज़ 9 WatchOS 10 पर काम करती है और नया ऑपरेटिंग सिस्टम रीडिज़ाइन किए गए ऐप्स, एक फ्रेश स्मार्ट स्टैक, नए वॉच फेस, नई साइक्लिंग और हाइकिंग सुविधाओं और मानसिक स्वास्थ्य का सपोर्ट करने वाले टूल के साथ आती है.

Apple Watch Ultra 2 के स्पेसिफिकेशंस…
ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 में बेहतर रेटिना डिस्प्ले के साथ 49mm केस है जो 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. ऐपल वॉच सीरीज़ 9 की तरह, लेटेस्ट ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 भी कंपनी के कस्टम S9 SiP पर चलती है और इसमें कार्बन-न्यूट्रल ऑप्शन हैं.

बताया गया है कि ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 सामान्य इस्तेमाल पर 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ और लो पावर मोड में अधिकतम 72 घंटे की बैटरी लाइफ देती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top