All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

DDA लाएगी 4000 फ्लैट की आवासीय योजना, 1 कमरे का मकान मात्र 13 लाख रुपये में

नई दिल्‍ली. दिल्ली में सस्ते दाम पर फ्लैट खरीदने का सपना देखने वालों के लिए डीडीए (DDA) खुशखबरी लेकर आई है. डीडीए दो महीने के अंदर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 4000 से अधिक फ्लैट की आवसीय योजना (DDA Housing Scheme) को शुरू करेगा. 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके के फ्लैट्स के बुकिंग के लिए लिए जल्द ही तारीख का भी ऐलान किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपने फ्लैट्स की कीमतें और अन्य सुविधाएं नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के तर्ज पर रखने की तैयारी भी शुरू कर दिया है. इसके लिए डीडीए ने एक कंसल्टेंट भी नियुक्त कर दिया है. इसका मकसद है कि डीडीए के फ्लैट्स भी प्राइवेट बिल्डरों की तरह ही बनाए जाएंगे, जिसमें खरीददार अपने मन से फ्लैट में मार्बल और फर्नीचर लगा सकेंगे. डीडीए फ्लैट्स की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए यह रणनीति तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें– क्या है UPI ATM, यह कैसे काम करेगा, क्या पैसे निकालने के लिए Card जरूरी नहीं है? यहां पाएं हर सवाल का जवाब

डीडीए आने वाले दिनों में अपने योजना में हजारों फ्लैट एक निर्धारित कीमत पर शुरू करेगी. पहले आओ, पहले पाओ जैसी आवासीय योजना में बेहतर रिजल्ट मिलने के बाद डीडीए ने नया प्लान तैयार किया है. डीडीए ने पहली बार ऐसी योजना शुरू किया है, जिसमें कोई समय सीमा निर्धारित नहीं किया गया है. लोगों को अपने विकल्प के हिसाब से फ्लैट चुनने का अवसर दिया है. इसी तर्ज पर इस साल नवंबर में एक बार फिर से आवासीय योजना शुरू करेगी.

डीडीए की बैठक में नियमों में बदलाव का प्रस्‍ताव पास किया गया.

डीडीए लाएगी 4000 से अधिक की आवासीय योजनाबता दें कि डीडीए के 4000 से अधिक के फ्लैट को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेची जाएगी. एक कमरे का एलआईजी फ्लैट 13 लाख े 22 लाख रुपये में मिलेगा. दो कमरे फ्लैट की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये रखा जाएगा. इसी तरह तीन बीएचके के फ्लैट की कीमत एक करोड़ से डेढ़ करोड़ के बीच रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें– RBI का बड़ा फैसला: Home Loan, Car Loan ग्राहकों को मिलेगी राहत; बैंकों ने की गलती तो रोज देना होगा ₹5000 जुर्माना

डीडीए ने नियमों में किया बड़ा बदलावदिल्‍ली विकास प्राधिकरण ने पिछले दिनों ही अपने आवासीय नियमों में संसोधन करने का फैसला किया था. अब ऐसे लोग भी डीडीए की हाउसिंग स्‍कीम्‍स में फ्लैट ले सकेंगे, जिनके पास पहले से ही दिल्‍ली में घर या प्‍लॉट है. मौजूदा नियमों के अनुसार अभी तक जिस व्‍यक्ति या परिवार के पास दिल्‍ली में अपना मकान-प्‍लॉट है, वह डीडीए की हाउसिंग स्‍कीम में फ्लैट के लिए आवेदन नहीं कर सकता है. फ्लैट न बिकने की वजह से अब डीडीए को अपने नियमों में संसोधन का प्रस्‍ताव पास करना पड़ा है.

DDA ला रही है 4000 से अधिक आवासीय योजना, 1BHK का फ्लैट मात्र 13 लाख रुपये में

ये भी पढ़ें– मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा, सरकार ने किया ऐलान, जानें- कौन और कैसे उठा सकते हैं लाभ

1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके के फ्लैट्स के बुकिंग के लिए लिए जल्द ही तारीख का भी ऐलान किया जाएगा.

डीडीए ने इस साल अब तक 1, 763 फ्लैट बेचे हैं. नरेला और द्वारका में 199 फ्लैट ही बिके हैं. इसी तरह जसोला में अब तक 41 एचआईजी फ्लैट को लोगों ने बुक किया है. डीडीए में अपना फ्लैट बुक कराने के लिए ईडब्ल्यूएस के बुकिंग शुल्क 50,000 रुपये और एलआईजी के लिए एक लाख रुपये जमा कराने होते हैं. डीडीए की एलआईजी आवास योजना दिल्ली के लोकपुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top