All for Joomla All for Webmasters
टेक

Airtel vs Jio: दोनों के पास ₹999 का प्लान, लेकिन यहां फ्री मिलेंगे 15+ OTT, डेटा भी लबालब

Airtel VS JIO

लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं ताकि बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म हो जाए, तो आज हम आपको Airtel और Jio के ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत और वैलिडिटी एक समान है लेकिन बेनिफिट्स में काफी अंतर है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल और जियो के 999 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में। दोनों ही प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं लेकिन इनमें मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में काफी अंतर है। आज हम आपको इन दोनों प्लान का कंपेरिजन करके बता रहे हैं, ताकि आप आसानी से तय कर सकें कि आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा..

ये भी पढ़ेंरोजाना 18 रुपये से कम खर्च में 3GB 5G डेटा ही नहीं, Netflix का भी जमकर उठाइए मजा, Jio का ये प्लान है कमाल

एयरटेल के 999 रुपये वाले प्लान में 15+ OTT फ्री

एयरटेल का 999 रुपये का प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 84 दिनों तक रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इतना ही नहीं, प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में अनलिमिटेड 5G डेटा, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले, 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप, रिवॉर्ड मिनी सब्सक्रिप्शन, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है।

ये भी पढ़ेंजियो ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, बंद कर दिया इस प्लान का एक्स्ट्रा डेटा ऑफर

बता दें कि एयरटेल एक्सट्रीम प्ले बेनिफिट्स में ग्राहकों को 84 दिन के लिए 15+ OTT का एक्सेस मिलेगा, जिसमें सोनी लिव, लायंसगेट प्ले, फनकोड, इरोज नाउ और मानोरामामैक्स समेत कई ओटीटी शामिल हैं। (नोट- ध्यान रहे कि अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ ऐसे ग्राहकों को ही मिलेगा जिनके क्षेत्र में एयरटेल का 5G नेटवर्क लाइव हो चुका हो और इसके लिए 5G फोन होना भी जरूरी है।)

जियो के 999 रुपये के प्लान में ज्यादा डेटा

एयरटेल की तरह जियो के पास भी 999 रुपये का प्रीपेड प्लान है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 84 दिनों तक डेली 3GB डेटा मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी का एक्सेस शामिल है। एलिजिबल सब्सक्राइबर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी ले सकेंगे।

ये भी पढ़ेंAirtel के 3 सुपरहिट प्लान, रोजाना मिलता है 1.5GB डेटा, एक महीने की कॉस्ट है सिर्फ 256 रुपये

कौन बेहतर

यहां देखा जा सकता है कि दोनों ही प्लान की कीमत 999 रुपये है और दोनों में ही 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन बेनिफिट्स के मामले में यहां एयरटेल आगे हैं क्योंकि टेल्को अपने प्लान के साथ 15 से ज्यादा ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है लेकिन जियो के प्लान में जियो ऐप्स के अलावा कोई स्पेशल बेनिफिट नजर नहीं आता, हां डेटा जरूर 3GB मिल रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top