All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SGB: सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में क्‍यों करना चाहिए निवेश? SBI ने बताए 6 बड़े फायदे

Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 Series II: बाजार भाव से सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आपको सस्ते सोने के साथ-साथ कई बड़े फायदे भी मिलते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ट्वीट करके इसके बारे में बताया है.

ये भी पढ़ें– IDFC फर्स्ट बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, क्रेडिट कार्ड से कर पाएंगे UPI पेमेंट, जानिए पेमेंट का तरीका

नई दिल्ली. अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपके पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 Series II) जारी कर दी है. एसजीबी स्कीम की FY24 की दूसरी सीरीज का सब्सक्रिप्शन 11 सितंबर, 2023 को खुला था और 15 सितंबर, 2023 बंद होगा. महज 5,923 रुपये से निवेश करके सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है. इसका मतलब कि 10 ग्राम के लिए आपको 5,923 रुपये खर्च करने होंगे.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आपको सस्ते सोने के साथ-साथ कई बड़े फायदे भी मिलते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने ट्वीट करके इसके बारे में बताया है. आपके पास ये फायदा लेने का सिर्फ 15 सितंबर तक मौका है यानी आपके पास अभी भी एक दिन बचे हैं.

ये भी पढ़ें– क्या आप रिटायरमेंट और बच्चों की एजुकेशन के लिए सही सेविंग कर रहे हैं? यहां चेक कीजिए

ये भी पढ़ें– SEBI ने अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में कई संशोधन किए: सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में दावा

सॉवरेन गोल्ड के 6 फायदे-
>> सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों को सालाना 2.5 फीसदी दर से ब्याज का फायदा मिलता है.
>> कैपिटल गेन टैक्स में छूट मिलती है.
>> सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कोलैटरल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
>> इसके अलावा किसी भी तरह का सिक्योरिटी की टेंशन नहीं है.
>> सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को स्टॉक एक्सचेंज में आसानी से ट्रेड कर सकते हैं.
>> गोल्ड को खरीदने में कोई जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं लगता है.

ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट
सरकार ने आरबीआई से विमर्श करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से आवेदन कर पेमेंट करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,873 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top