All for Joomla All for Webmasters
समाचार

फेस्टिव सीजन से पहले Flipkart उतारेगा धमाकेदार फीचर, यूजर्स बड़ी आसानी से कर पाएंगे ये काम

flipkart

Price Lock Freature by Flipkart: वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट कथित तौर पर फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ‘प्राइस लॉक’ सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है. यह सुविधा ग्राहकों को एक छोटी सी जमा राशि के साथ उत्पादों को रिजर्व करने की अनुमति देगी ताकि उन्हें एक निर्धारित मूल्य पर सुरक्षित किया जा सके, जिससे त्योहारी बिक्री के दौरान प्राइज हाइक जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि फेस्टिव सीजन के दौरान अचानक से ही चीजों की कीमत आसमान छूने लगती है, ऐसे में ये फीचर बड़े काम आ सकता है. 

ये भी पढ़ें Air India: टाटा की एयर इंडिया ने की बड़ी पहल, सेल्फ चेक इन तो आप करते ही होंगे, अब सेल्फ बैगेज ड्रॉप भी कीजिए

लोगों की डिमांड पर आ रहा प्राइज लॉक फीचर 

रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट के चीफ प्रोजेक्ट और टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीपीटीओ) जयंदरन वेणुगोपाल ने कहा, “त्योहारों के मौसम के दौरान, हमें फीडबैक मिला है कि उत्पाद मिनटों में बिक जाते हैं या अनुपलब्ध होते हैं, और प्राइस लॉक सुविधा के साथ, लोग वे अपनी आवश्यक वस्तु-सूची को लॉक करने में सक्षम होंगे.”

वॉलमार्ट द्वारा आयोजित कन्वर्ज कार्यक्रम में वेणुगोपाल के भाषण के दौरान ‘प्राइस लॉक’ सेवा के लिए कोई विशिष्ट लॉन्च तिथि का उल्लेख नहीं किया गया था. जो लोग नहीं जानते, वॉलमार्ट ने मई 2018 में फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली थी.

ये भी पढ़ेंकोरोना से ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस, 40 से 70% है मृत्यु दर, ICMR ने किया अलर्ट, बचाव का तरीका भी बताया

क्या होगी खासियत 

ग्राहकों को इस नई सुविधा के तहत एक छोटी राशि जमा करने की आवश्यकता होगी, जिससे उन्हें बढ़ी हुई मांग की स्थिति में भी एक निश्चित मूल्य पर एक विशिष्ट उत्पाद तक पहुंच की गारंटी मिलेगी, इस प्रोडक्ट की कीमत बढ़ेगी नहीं क्योंकि इस ‘लॉक’ सुविधा का उद्देश्य खरीदारों को कीमतों में उतार-चढ़ाव और उत्पाद की कमी से बचाना है, जो फेस्टिव शॉपिंग के दौरान आम है. वेणुगोपाल ने यह भी बताया कि फ्लिपकार्ट की बिक्री संख्या पिछले साल के 1.1 मिलियन से बढ़कर 1.4 मिलियन हो गई है. इसके अतिरिक्त, बेंगलुरु में मुख्यालय वाली कंपनी ने ग्राहक सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता तेज कर दिया है, जिसमें ट्रायल रूम और व्यक्तिगत सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंनिपाह वायरस की होगी छुट्टी! ICMR कर रहा टीका पर काम, 100 दिनों के भीतर किसी भी वैक्सीन को बनाने की तैयारी

अब कैसी होगी शॉपिंग 

ऐसा बहुत बार देखा जाता है जब फेस्टिवल सीजन पर लोग कोई प्रोडक्ट देख कर जाते हैं और उसे खरीदना चाहते हैं तो अचानक ही उसकी कीमत में इजाफा हो जाता है, कई बार प्रोडक्ट को कार्ट में सुरक्षित किया जाता है इसके बाद भी कार्ड में मौजूद प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाती है और फिर यह बढ़ी हुई कीमत ग्राहक को चुकानी पड़ती है. आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन से पहले ऐसा फीचर निकाल कर कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top