All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Chickenpox Clade 9: भारत में आफत मचाने आया चिकनपॉक्स का नया वेरिएंट, बच्चों को बना रहा निशाना, ऐसे करें बचाव

Symptoms Of Chickenpox Clade 9: चिकन पॉक्स एक वायरल डिजीज है जिससे बचना और अपने बच्चों को बचाना बेहद जरूरी है, ऐसे में अगर आपको इसके शुरुआती लक्षण नजर आएं तो तुरंत जरूरी कदम उठाएं.

Chickenpox Clade 9 Warning Sign: चिकनपॉक्स आपके बच्चों के लिए कितना खतराक है इससे शायद हर कोई वाकिफ होगा, लेकिन अब चिंता बढ़ाने वाली खबरें सामने आ रही है. हाल ही में चिकनपॉक्स के एक नए वेरिएंट सामने आया है, जो तेजी से बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. इस वेरिएंट का नाम क्लैड 9 (Clade 9) है. इसका इंफेक्शन नॉर्मल चिकनपॉक्स से ज्यादा खतरनाक है. आइए जानते हैं कि इस बीमारी के क्या-क्या लक्षण हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें–  सिर्फ बैठने से घट जाएगा कोलेस्‍ट्रॉल, नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, वजन भी होगा कम, आज से शुरू कर दें योग का ये आसान उपाय

वायरस ने बढ़ाई चिंता

ये बीमारी वैरिसेला जोस्टर वायरस (Varicella Zoster Virus) के जरिए फैलती है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) यानी एनआईवी (NIV) के साइंटिस्ट्स ने इस वायरस का पता लगाया है, इससे चिंता बढ़ गई है क्योंकि भारत की आबादी ज्यादा है और इस वजह से ये बीमारी यहां तेजी से फैल सकती है. दिक्कत ये है कि क्लैड 9 वेरिएंट का कोई पुख्ता इलाज नहीं है. 

ये भी पढ़ें–  कान में दर्द और दांतों में ढीलापन को कभी न करें नजरअंदाज, मुंह का कैंसर दे सकता है दस्तक, डॉक्टर के पास जाना ही समझदारी

चिकनपॉक्स क्लैड 9 के लक्षण
अगर किसी को चिकनपॉक्स क्लैड 9 हो जाए तो उसे बुखार आता है, स्किन पर दाने निकल जाते है, खुजली वाले छाले हो जाते हैं, इसके अलावा गले में खराश, खांसी, सिरदर्द और बेचैनी की शिकायत होती है. इसमें पानी वाले दाने चेहरे, पीठ और छाती पर निकलते हैं फिर शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल जाते हैं. कई बार बच्चों को स्किन इन्फेक्शन, एन्सेफलाइटिस और निमोनिया हो जाता है

बच्चों को ऐसे बचाएं
बच्चों के लिए ये बीमारी काफी खतरनाक है, अगर आपको उनकी सुरक्षा की फिक्र है तो आप अपने लाडलों को चिकनपॉक्स क्लैड 9 के मरीजों से दूर रहें. ये वायरस खांसने और छींकने से भी फैल सकता है, इसलिए पब्लिक प्लेस पर मांस्क पहनें और पहनाएं. बार-बार हाथ धोएं, किसी भी पेशेंट का सामान, तौलिया या बेड यूज न करें.

ये भी पढ़ें–  हड्डियों को बनाना है लोहे की तरह मजबूत? 3 तरह से डाइट में शामिल करें यह ड्राइफ्रूट, कुछ ही दिन में दिखेगा असर

क्लैड 9 हो जाए तो क्या करें?
अगर आप या आपके बच्चे को चिकनपॉक्स क्लैड 9 के लक्षण नजर आने लगें तो सबसे पहले सेहतमंद लोगों से दूर रहें, ताकि ये वायरस किसी और को न फैले. मरीज को फुल बेड रेस्ट पर रखें. स्किन पर नजर आने वाले दानों को खुजलाने से बचें. सबसे जरूरी है कि आप जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और इलाज कराएं.

(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top