Gold-Silver Price Latest Updates: आईबीजीए के मुताबिक, 11 सितंबर को सोना 59,199 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 15 सितंबर तक 183 रुपये घटकर 59,016 रुपये पर आ गया है.
ये भी पढ़ें– Free Loan: मोची, दर्जी, नाई, सब्जी विक्रेताओं जैसे छोटे कारोबारियों के लिए सरकार की नई योजना, मिलेंगे पैसे
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में कमी आई है. वहीं चांदी महंगी हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 183 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 510 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (11 से 15 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 59,199 था, जो शुक्रवार तक घटकर 59,016 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71,343 से बढ़कर 71,853 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
ये भी पढ़ें– Railways News: त्यौहारों में बढ़ी समस्या! 35 दिन रद्द रहेंगी 16 बड़ी ट्रेन; देखें लिस्ट
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
11 सितंबर, 2023- 59,199 रुपये प्रति 10 ग्राम
12 सितंबर, 2023- 58,865 रुपये प्रति 10 ग्राम
13 सितंबर, 2023- 58,791 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 सितंबर, 2023- 58,697 रुपये प्रति 10 ग्राम
15 सितंबर, 2023- 59,016 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
11 सितंबर, 2023- 71,343 रुपये प्रति किलोग्राम
12 सितंबर, 2023- 70,900 रुपये प्रति किलोग्राम
13 सितंबर, 2023- 70,925 रुपये प्रति किलोग्राम
14 सितंबर, 2023- 70,306 रुपये प्रति किलोग्राम
15 सितंबर, 2023- 71,853 रुपये प्रति किलोग्राम
ये भी पढ़ें– Credit Card: क्रेडिट कार्ड पर बैंकों ने क्यों लगा दी यह शर्त, वजह जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश
देश के 55 नए जिलों में सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य
गौरतलब है कि सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ा दिया है. सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का तीसरा चरण देश के 55 जिलों में लागू हो गया है. यह देश के 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगा. हॉलमार्किंग के पहले चरण की शुरुआत 23 जून, 2021 को हुई थी.