All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

सिर पीट लेंगे सैमसंग, मोटोरोला! भारत आ रहा है अब तक का सबसे सस्ता मुड़ने वाला फोन, टीज़र रिलीज़

Tecno जल्द अपना अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. फैंटम V फ्लिप का टीज़र अमेज़न पर लाइव हो गया है, और इस फोन के कई फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है. इस फोन से सैमसंग और मोटोरोला के फ्लिप फोन को टक्कर मिलने की उम्मीद है.

नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनियां आए दिन नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. कुछ दिन पहले से फोल्डेबल फ्लिप फोन का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है और सैमसंग, मोटोरोला जैसे ब्रांड ने प्रीमियम रेंज के फोन की पेशकश की है. अब पता चला है कि बजट फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. अमेज़न पर लाइव हुए टीज़र से मालूम हुआ है कि टेक्नो फैंटम V Flip 5G आने के लिए तैयार है. फिलहाल अमेज़न पर जारी हुए माइक्रोसाइट में लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है. इसकी कीमत भी काफी कम होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंSony Xperia 1 VI करने जा रहा धमाकेदार एंट्री, कैमरे के मामले में नहीं इसका कोई तोड़, करेगा मार्केट पर राज

इस महीने की शुरुआत में, आने वाले फैंटम V फ्लिप के डिज़ाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आए, जिससे पता चला कि डिवाइस में एक राउंड कवर डिस्प्ले होगा, और अब फिर से आने वाले फैंटम सीरीज क्लैमशेल फोन की जाककारी लीक हो गई है.

लीक के अनुसार, टेक्नो फैंटम V फ्लिप में 466 × 466 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.32 इंच का कवर AMOLED डिस्प्ले होगा. मुख्य (फोल्डिंग) डिस्प्ले के बारे में बात करें तो Tecno के आने वाले क्लैमशेल फोल्डेबल को 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है, और ये फुल HD+ (2640 × 1080 पिक्सल) रेजोलूशन के साथ 6.9-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है.

ये भी पढ़ेंबहुत सस्ता मिल रहा है ग्लास डिज़ाइन वाला Redmi फोन, पहली सेल में थी भारी डिमांड, हुआ था ‘out of stock’

टेक्नो फैंटम V फ्लिप को पहले Google Play कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया था, जिसमें बताया गया है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC  दिया जा सकता है.

लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि फोन में 8GB रैम होगी. कहा जाता है कि यह 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा. लीक के मुताबिक, कंपनी फैंटम V फ्लिप पर माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं देगी.

ये भी पढ़ेंVivo ला रहा फटाफट फुल चार्ज होने वाला फोन! डिजाइन देखते ही कहेंगे- चुरा लिया है तुमने इस दिल को…

Tecno Phantom V Flip में कैमरे के तौर पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस हो सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा जो इनर फोल्डिंग डिस्प्ले पर लगा होगा. कहा जाता है कि मोड़ने पर डिवाइस की मोटाई लगभग 15.1mm होगी.

बता दें कि टिप्सटर पारस गुगलानी ने पहले दावा किया था कि टेक्नो फैंटम V फ्लिप भारतीय बाजार में 2023 की चौथी तिमाही में लॉन्च होगा. टिपस्टर के अनुसार, फैंटम V फ्लिप भारतीय बाजार में 50,000 रुपये से कम कीमत वाला पहला फोल्डेबल हो सकता है. अगर कंपनी सच में इस दाम में फोल्डेबल फोन लॉन्च करती है तो ये सबसे सस्ता फोन होगा, और इससे सैमसंग, मोटोरोला की टेंशन काफी बढ़ सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top