All for Joomla All for Webmasters
वित्त

घर खरीदने के लिए होम लोन लेने की है योजना, जानिए इन 4 बड़े बैंकों में क्या है ब्याज दरें

home

Home Loan Interest Rates: अगर आप भी होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको सभी बैंकों की दरों पर नजर डालना चाहिए ताकि आपको बेहतर ऑफर मिल सके.

नई दिल्ली. अपना खुद का घर बनाने या खरीदने का हर किसी का सपना होता है. घर खरीदने के लिए भी आपको एकसाथ बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में होम लोन (Home Loan) आपके काफी काम आ सकता है. वर्तमान में सभी बैंक ग्राहकों को होम लोन की सुविधा दे रहे हैं. अगर आप भी होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको सभी बैंकों की दरों पर नजर डालना चाहिए ताकि आपको बेहतर ऑफर मिल सके. आइए जानते हैं 4 बड़े बैकों में होम लोन की दरें-

ये भी पढ़ें – Bima Sugam: जानिए क्या है बीमा सुगम, कैसे यह ग्राहकों के लिए साबित हो सकता है फायदेमंद

एसबीआई की होम लोन दरें
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को सालाना 8.60 फीसदी से 9.45 फीसदी के बीच ब्याज दर के हिसाब होम लोन ऑफर करता है. ये ब्याज दरें 31 दिसंबर 2023 तक वैध हैं.

ये भी पढ़ें – Home Loan: 40 लाख के होम लोन पर 16 लाख की बचत; EMI भरते समय चुपके से करें यह काम; 6 साल पहले खत्‍म होगा लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा की होम लोन दरें
पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा सैलरीड और नॉन-सैलरीड दोनों लोगों को 8.40 फीसदी से 10.60 फीसदी तक की ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर करता है. ब्याज दरें लोन की लिमिट और आवेदक के सिबिल स्कोर पर आधारित होगा. जो ग्राहक क्रेडिट इंश्योरेंस नहीं खरीदने का विकल्प चुनते हैं, उनसे 0.05 फीसदी का जोखिम प्रीमियम लिया जाता है.

ये भी पढ़ें – IDBI Bank FD: बैंक एफडी कराने वालों की हुई मौज, अब 31 अक्टूबर तक मिलेगा ज्यादा ब्याज

इंडियन बैंक की होम लोन दरें
पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को 8.60 फीसदी से 9.90 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर करता है. यह बैंक अलग अलग ग्राहकों को अलग अलग इंटरेस्ट रेट पर इंटरेस्ट पर होम लोन ऑफर करता है.

आईसीआईसीआई बैंक की होम दरें
प्राइवेट सेक्टर के का आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को 9 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है. हालांकि यह ब्याज दर 750-800 के बीच सिबिल स्कोर वालों के लिए है. यह ब्याज दरें 30 सितंबर 2023 तक के लिए वैध हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top