Hardeep singh nijjar case: खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू के हिंदु कनाडा छोड़ो बयान पर कनाडा के पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट की प्रतिक्रिया आई है. पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने अपने बयान में कहा कि हमारे यहां घृणा के लिए कोई जगह नहीं है. हम बहुधर्मी संस्कृति में भरोसा करते हैं. कनाडा का हर एक नागरिक पूरी तरह सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें– Explained: नासा ने शुरू की UFO की खोज, जानें क्यों अहम है ये अभियान
Canada Justin Trudeau News: क्या कनाडा की जस्टिन ट्रडो सरकार को यह समझ में आने लगा है कि भारत से पंगा लेना सही नहीं है. दो दिन पहले जब खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू (gurpatwant singh pannu)ने हिंदुओं से कनाडा छोड़कर भारत जाने के लिए कहा तो तीखी प्रतिक्रिया सामने आई, हिंदू संगठनों ने सरकार को खत लिखकर सुरक्षा के बारे में चिंता जताई.उसके अलावा एक हिंदू सांसद चंद्र आर्य(chandra arya hindu mp) ने भी कहा कि इस तरह की बात करना कनाडाई संस्कृति का अपमान है और सरकार को इसके बारे में अपना रुख साफ करना चाहिए.
ये भी पढ़ें– Petrol Price: अपने ही लोगों की जेब खाली कर रहा पाकिस्तान! पेट्रोल हुआ 330 रुपये के पार
कनाडाई सरकार का बयान
कनाडा सरकार ने कहा कि मुल्क में घृणा के लिए कोई जगह नहीं है. वो वीडियो जिसमें हिंदुओं को कनाडा(hindu population in canada) छोड़ने की बात कही गई है वो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. यह हमारी मूल भावना के खिलाफ है. हम एक बहुधर्मी संस्कृति में ना सिर्फ यकीन करते हैं बल्कि उसका जमीनी स्तर पर पालन करते हैं. किसी भी तरह की भड़काने वाली कार्रवाई, घृणा, भय, डकाने धमकाने की जगह कनाडा में नहीं है.
हम ऐसे किसी भी मत का समर्थन नहीं करते जो कनाडा को बांटती हो. हम हर एक कनाडाई नागरिकों से अपील करते हैं वो एक दूसरे का सम्मान करें और कानून का पालन करें, हर एक कनाडाई नागरिक पूरी तरह सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें– भारत-कनाडा में बढ़ी खटास! PM ट्रूडो ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत पर शक’
क्या है मामला
इसी साल जून के महीने में एक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की सरे शहर में गुरुद्वारे के पास दो बाइक सवारों ने हत्या की थी. इस हत्याकांड के तीन महीने के बाद कनाडा की संसद में जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उस हत्याकांड में भारतीय एजेंसियों के हाथ होने की जानकारी सामने आ रही है, एक तरह से उन्होंने भारत सरकार को कठघरे में खड़ा किया. यही नहीं कनाडाई संसद में दिए गए बयान के बाद एक भारतीय राजनयिक को कनाडा छोड़ने का फरमान तक सुना डाला.
कनाडा सरकार के इस फरमान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने हरदीप सिंह निज्जर प्रकरण में भारतीय एजेंसी के हाथ को बेबुनियाद बताया. यही नहीं कनाडा के राजदूत को तलब कर एक राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश सुना दिया.