All for Joomla All for Webmasters
समाचार

National Cinema Day: सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 13 अक्टूबर को सिर्फ ₹99 में मिलेगी मूवी की टिकट

cinemahall

National Cinema Day: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई (MAI) ने गुरुवार को घोषणा की कि इस साल 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा. इस दिन फिल्म की टिकट की कीमत महज 99 रुपये होगी.

नई दिल्ली. सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) पर एक बार फिर दर्शकों को सस्ते दामों में टिकट देखने को मिलेंगी. दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई (Multiplex Association of India) ने गुरुवार को घोषणा की कि इस साल 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा. एमएआई ने ऐलान किया कि 13 अक्टूबर को फिल्म प्रशंसक देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये प्रति व्यक्ति की दर पर सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे.

ये भी पढ़ेंChandrayaan-3 News: अभी और चांद पर सोएंगे विक्रम और प्रज्ञान! चंद्रयान-3 पर आ गया बड़ा अपडेट, जानें अब कब नींद से जगेंगे?

कहां देख सकेंगे 99 रुपये में फिल्म
एमएआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि PVR, INOX, Cinepolls, मिराज और डिलाइट समेत देश भर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने  नेशनल सिनेमा डे समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है.

बयान के मुताबिक, ”इस विशेष मौके पर सभी उम्र के लोग साथ मिलकर एक दिन के लिए सिनेमा का आनंद ले सकेंगे और इस साल बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई फिल्मों का जश्न मनाएंगे.” एसोसिएशन ने बताया, ”सभी प्रशंसकों को दिल से धन्यवाद, जिन्होंने इस सफलता में योगदान दिया और उन सभी प्रशंसकों को खुला निमंत्रण, जिन्होंने अभी तक सिनेमाघरों का रुख नहीं किया है.”

ये भी पढ़ें– सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, दिल्ली में सभी पटाखों पर बैन, बाकी देश में ग्रीन पटाखों पर रोक नहीं

पिछले साल 23 सितंबर को मनाया गया था नेशनल सिनेमा डे
एमएआई के मुताबिक, रिक्लाइनर और प्रीमियम प्रारूप को छोड़कर फिल्म प्रशंसक 13 अक्टूबर को 99 रुपये में किसी भी फिल्म का कोई भी शो देख सकते हैं. बता दें कि पिछले साल 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया गया था और एक दिन में 65 लाख लोगों ने देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म देखी थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top