All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM मोदी कल युवाओं को देंगे फिर नौकरी की सौगात, रोजगार मेला में सौंपेंगे 51 हजार नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रोजगार मेले के तहत 26 सितंबर को सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लगभग 51,000 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. ये मेले, रोजगार सृजन को सबसे बड़ी प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.

ये भी पढ़ेंPM मोदी का व्हाट्सऐप चैनल पर भी जलवा, 1 वीक में ही सब्सक्राइबर 50 लाख पार, लोगों का किया धन्यवाद

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 26 सितंबर, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 51,000 नवनियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभी नवनियुक्‍त व्यक्तियों को संबोधित करेंगे. ये रोज़गार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं.

ये भी पढ़ें Vande Bharat Trains: वंदे भारत ट्रेनों पर इतना फोकस क्यों बढ़ा रही है सरकार? | Explained

देश भर से चयनित नई भर्तियां डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में कार्य करेंगे. इसको लेकर बताया गया है कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंPM Modi Visit: पीएम मोदी आज भोपाल में, करेंगे मेगा रोड शो, दस लाख कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

रोजगार मेला युवाओं के सशक्तिकरण में सार्थक अवसर
उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. नवनियुक्त नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top