All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Windfall Tax में फिर हुआ बदलाव, Crude Oil पर बढ़ाया गया जबकि डीजल और ATF पर घटाया गया

Windfall Tax को सरकार ने एकबार फिर से रिवाइज किया है. डोमेस्टिक क्रूड ऑयल पर इसे बढ़ाया गया है, वहीं डीजल और ATF यानी जेट फ्यूल पर इसे घटाया गया है. नई दर 30 सितंबर से प्रभावी है.

ये भी पढ़ेंDHL Express यूज करने वालों के लिए बड़ी खबर, पार्सल डिलीवरी पर 6.9% की होगी बढ़ोतरी, जान लें पूरी डीटेल्स

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमत के बीच एकबार फिर सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को बढ़ाने का ऐलान किया है. नई दर आज यानी 30 सितंबर 2023 से लागू हो गई है. डोमेस्टिक क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 10 हजार रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 12100 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. दूसरी तरफ डीजल और ATF पर इसे घटाया गया है.

ये भी पढ़ें 4 से 13 अक्टूबर तक खरीद पाएंगे चुनावी बॉन्ड, क्या होते हैं इलेक्टोरल बॉन्ड, क्‍या इसमें पैसे लगाने पर मिलता है रिटर्न

डीजल पर घटाया गया टैक्स

डीजल पर विंडफॉल टैक्स को 5.50 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. इसके अलावा जेट फ्यूल जिसे ATF कहते हैं, इसके लिए भी लेवी को घटाया गया है. अब प्रति लीटर ATF पर 3.50 रुपए की जगह 2.50 रुपए का विंडफॉल टैक्स लगेगा.

ये भी पढ़ेंJet Airways पर आई गुड न्‍यूज, फ‍िर शुरू होगी एयरलाइन; JKC ने क‍िया 100 करोड़ का निवेश

16 सितंबर को भी बढ़ाया गया था

इससे पहले 16 सितंबर को भी सरकार ने विंडफॉल टैक्स में बदलाव किया था. उस समय डोमेस्टिक क्रूड पर इसे 6700 रुपए प्रति टन से बढ़कर 10000 रुपए प्रति टन कर दिया गया था. भारत सरकार ने जुलाई 2022 में विंडफॉल टैक्स को क्रूड और अन्य पेट्रोलियम पर लागू किया था. इसकी समीक्षा हर 15 दिन पर होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top