कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी से जुड़ी नई दरें 1 अक्टूबर, 2023 यानी आज से लागू हो चुकी हैं. राजधानी दिल्ली में अब 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये पर बिक रहा हैं.
ये भी पढ़ें– EPFO Higher Pension: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने की डेडलाइन बढ़ी
LPG Price Hike: अक्टूबर महीने की शुरुआत में आज से आम आदमी को एलपीजी गैस सिलेंडर के ज्यादा पैसे चुकाने होंगे, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 1 अक्टूबर, 2023 यानी आज से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये पर बिक रहा हैं.
ये भी पढ़ें– बड़ी राहत! 2 हजार का नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ी आगे, नोट बदलवाने को अब मिलेंगे इतने और दिन
इससे पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1522.50 रुपये में बिक मिल रहा था. हालांकि, राहत की बात है कि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इन शहरों में क्या हैं कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम
दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 203.50 रुपये की बढ़त हुई है और यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1636.00 रुपये के बजाय 1.839.50 रुपये पर मिल रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 1,684 प्रति सिलेंडर तक पहुंच गई है. चेन्नई में कीमत 1,695 रुपये से बढ़कर 1898 रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें– SEBI ने Nomination, PAN, KYC अपडेट कराने की बढ़ाई समय सीमा , जानें लास्ट डेट
घरेलू एलपीजी की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. यह अपने पुराने रेट पर मिल रहा है. दिल्ली में 14.20 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है.