All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM Modi Bastar Visit: पीएम मोदी आज जाएंगे बस्तर, छत्तीसगढ़ को देंगे 26 हजार करोड़ की सौगात, जानें पूरा शेड्यूल

PM Modi Bastar Visit Today: पीएम नरेंद्र मोदी ताड़ोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वे राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे. इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आएगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा.

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के नगरनार इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे. पिछले ढाई महीने में प्रधानमंत्री मोदी की यह कांग्रेस शासित राज्य की चौथी यात्रा होगी. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ेंNobel Prize: कैटालिन कारिको और ड्रयू वीसमैन को चिकित्सा का नोबेल, जानें इनके बारे में सबकुछ

राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर नगरनार इस्पात संयंत्र का निजीकरण करने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बस्तर बंद का आह्वान किया है. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11 बजे बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में होगा.

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार तीन अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ में 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र भी शामिल है.

ये भी पढ़ेंपीएम मोदी का नाम और कमल का निशान… बीजेपी ने बनाया विधानसभा चुनाव में जीत का प्लान

उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को गति देने की पहल के अनुकूल प्रधानमंत्री बस्तर जिले में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करेंगे. यह संयंत्र 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है. यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा.

उन्होंने बताया, “कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अंतागढ़ व ताड़ोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर तथा दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे. वह बोरीडांड – सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री ताड़ोकी–रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.”

ये भी पढ़ेंGandhi Jayanti: महात्मा गांधी को नमन… पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति मूर्मू भी पहुंचीं राजघाट

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे. इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आएगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा. राज्य में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री उसी स्थान पर एक अलग मंच से भाजपा की ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री ने 30 सितंबर को बिलासपुर में भी ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित किया था. राज्य में भाजपा की दो परिवर्तन यात्राओं के समापन के दौरान यह रैली आयोजित की गई थी. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा में राज्य पुलिस के कर्मियों के अलावा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टुकड़ियां भी शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top