All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सभी लाइन पर WhatsApp से खरीद सकते हैं टिकट

metro

Delhi Metro Whatsapp Ticketing: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने गुरुवार को अपने इनोवेटिव वाट्सऐप-बेस्ड टिकटिंग सिस्टम का गुरुग्राम रैपिड मेट्रो समेत दिल्ली-एनसीआर को कवर करने वाली सभी लाइनों पर विस्तार करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता, यूपी में कीमतों में गिरावट, नए रेट हुए जारी

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोग वाट्सऐप (Whatsapp) के जरिए सभी लाइन पर टिकट खरीद सकेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को अपने इनोवेटिव वाट्सऐप-बेस्ड टिकटिंग सिस्टम का गुरुग्राम रैपिड मेट्रो समेत दिल्ली-एनसीआर को कवर करने वाली सभी लाइनों पर विस्तार करने की घोषणा की. यह सुविधा वाट्सऐप की प्रमोटर कंपनी मेटा और उनके अधिकृत पार्टनर पेलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में दी जाएगी.

जून में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर इसकी शुरुआत की गई थी. यात्री अब वाट्सऐप पर 9650855800 पर ‘हाय’ टेक्स्ट के साथ एक संदेश भेज सकते हैं या पूरे नेटवर्क पर अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके आसानी से मेट्रो टिकट खरीदने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंPPF स्कीम के लिए खास है हर महीने की 5 तारीख, मिलता है बंपर ब्याज, ये है फॉर्मूला

डीएमआरसी के एमडी विकास कुमार ने एक बयान में कहा, ”वाट्सऐप अधिकांश भारतीयों के लिए पसंदीदा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. मेट्रो टिकट खरीदना अब किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को मैसेज करने जितना आसान होगा. हमें विश्वास है कि यह एकीकरण अधिक यात्रियों को दिल्ली मेट्रो को यात्रा के अपने पसंदीदा माध्यम के रूप में चुनने के लिए प्रोत्साहित करेगा.”

ये भी पढ़ेंहर महीने सैलरी से कटता है EPF का पैसा तो आपको ही मिल रहे हैं ये 7 फायदे भी; पता हैं?

एक ही समय में अधिकतम 6 क्यूआर टिकट बुक किए जा सकते
एक यूजर्स द्वारा एक ही समय में अधिकतम 6 क्यूआर टिकट तैयार किए जा सकते हैं. टिकट सुबह 6 बजे से रात 9 बजे के बीच सभी लाइनों के लिए और सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक एयरपोर्ट लाइन (ऑरेंज लाइन) के लिए बुक किए जा सकते हैं. वाट्सऐप टिकटिंग में टिकट रद्द करने की अनुमति नहीं है.

यूपीआई से पेमेंट करने पर कोई कन्विनिएंस फीस नहीं
क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए ट्रांजैक्शन पर मामूली कन्विनिएंस फीस लागू लगाया जाएगा, जबकि यूपीआई-आधारित ट्रांजैक्शन के लिए कोई कन्विनिएंस फीस नहीं लिया जाएगा. मेटा इंडिया के बिजनेस मैसेजिंग निदेशक रवि गर्ग ने कहा़ “हमारा लक्ष्य व्हाट्सएप यूजरों के लिए पारगमन अनुभव को सरल बनाना है, और यह उस दिशा में एक और कदम है। हर दिन, लाखों यात्री अपने वांछित गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो पर भरोसा करते हैं। हम उनके भीतर यह व्हाट्सएप चैट टिकटिंग अनुभव प्रदान करने के लिए रोमांचित हैं.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top