All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

कुमार सानू के बाद, सोनू निगम ने लगाया अनु मलिक पर बड़ा आरोप, बोले- ‘ मैं उनसे डरता था, क्योंकि…’

Sonu Nigam Anu Malik- सोनू निगम और अनु मलिक दोनों ही टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन अब हाल में दिए एक इंटरव्यू में सोनू निगम ने अनु मलिक पर बड़े आरोप लगाते हुए बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कंपोजर से डर लगता था.

नई दिल्ली. अनु मलिक म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जज बनकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी. ये सिंगर और कंपोजर आए दिन किसी-न-किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. इन दिनों अनु मलिक एक बार फिर अपने व्यवहार के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल में सोनू निगम ने एक इंटरव्यू में अनु मलिक के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में कैसे कंपोजर उन्हें डराया करते थे. 

ये भी पढ़ें–  आमिर खान के साथ काम करने वाली थीं दीपिका पादुकोण, मिला ‘धोखा’ तो टूट गया एक्ट्रेस का दिल, फिर कभी नहीं बन पाई जोड़ी

एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत के दौरान सोनू निगम ने अनु मलिक संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कंपोजर से उनकी मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी.  वह कहते हैं, “पहले मुझे उनसे डर लगता था. जब मैं इंडस्ट्री में नया था तो वह मुझे डराते थे. वह मुझसे काफी बड़े हैं और उनके पास सालों का तजुर्बा था, इस वजह से वह मुझे डराते थे. मैं सिर्फ 14 साल का था जब मैं पहली बार उनसे मिला था. उन्होंने कहा था कि जब ये बड़ा हो जाए तो इसे मेरे पास ले आना”. 

ये भी पढ़ें–  महादेव बेटिंग ऐप: एक्टर रणबीर कपूर को ED का समन, कई स्पोर्ट्स सितारे भी रडार पर, 5000 करोड़ का है घोटाला

सोनू निगम आगे कहते हैं, “जब मैं पहली बार मुंबई आया तो मैं और मेरे पिता उनसे मिलने गए. पहले वह मुझे बहुत डराते थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे मुझे समझ आ गया कि मुझे उनसे कैसे निपटना है. आप जितना दबोगे, वह उतना ही दबाएंगे. हालांकि, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और वह मेरे गुरु हैं”. 

ये भी पढ़ें–  Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग ऐप जांच में अब कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी से होगी पूछताछ, ED ने भेजा समन

अनु मलिक के स्वभाव पर की खुलकर बात
सोनू निगम से पहले दिग्गज सिंगर कुमार सानू भी अनु मलिक पर कुछ इस तरह के ही आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने पिंकविला संग बातचीत के दौरान कहा था, “अनु मलिक थोड़ा खड़ूस टाइप के हैं. वह कभी किसी को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. वह केवल निराश करते हैं. वह कहते थे, ‘क्या हो गया तेरे गले में आज, मजा नहीं आया.’

‘इंडियन आइडल’ से हुए बाहर
अरुण बक्शी सहित बॉलीवुड के कई जाने- माने सिंगर्स अनु मलिक पर अनुचित व्यवहार के आरोप लगा चुके हैं. बता दें कि इस बार अनु मलिक ‘इंडियन आइडल’ के जजों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top