Jaipur News: राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में आज एक सनसनीखेज वारदात में आरएसी के एक जवान की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई. जवान का लहूलुहान शव उसके घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर पड़ा मिला. वारदात से इलाके के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी, राजस्थान में भी बढ़े रेट, नई कीमतें जारी
जयपुर. जयपुर ग्रामीण इलाके में आरएसी के एक जवान की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. जवान का शव जमवारामगढ़ के जयसिंहपुरा खोर इलाके में सायपुरा स्थित पालेडा मोड़ के पास सड़क किनारे पड़ा मिला. शव को देखकर वहां सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जवान के शव पर चोटों के कई निशान है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करवाने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया है. पुलिस के आला अधिकारी भी वहां पहुंचे हैं.
पुलिस के अनुसार मृतक जवान की शिनाख्त अमर सिंह के रूप में हुई है. वह चैनपुरा स्थित आरएसी 4th बटालियन में तैनात था. मृतक के शरीर पर जगह-जगह धारदार हथियार के चोट के निशान पाए गए हैं. शव मिलने की सूचना पर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर एसीपी आदित्य पूनिया समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
ये भी पढ़ें– एक ही वेबसाइट पर लें सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी, कौन-सी स्कीम है आपके लिए, ये भी चुटकियों में करें पता
घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिला शव
पुलिस की प्रारंभिक जांच में जवान की हत्या धारदार हथियारों से किए जाने की बात सामने आई है. अमर सिंह शनिवार देर रात कोई फोन आने के बाद घर से निकला था. लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. तड़के उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर उसका लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला. अमर सिंह के सिर और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गहरी चोटों के निशान हैं. अमर सिंह की हत्या की सूचना के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें– EPFO Higher Pension: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने की डेडलाइन बढ़ी
हत्या किसी दूसरी जगह कर शव को यहां पटका गया है
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि घटनास्थल के अलामात से जाहिर हो रहा है कि हत्या किसी दूसरी जगह की गई और उसके बाद शव को यहां लाकर पटका गया है. ग्रामीणों ने इलाके में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर रोष जाहिर किया है. पुलिस ने फिलहाल शव को राजधानी जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.