All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

MCX को नए प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट करने का मिला परमिशन, निवेशक हो जाएं जबरदस्त एक्शन को तैयार

sebi

MCX को न्यू कमोडिटी डेरिवेटिव प्लैटफॉर्म पर जाने की अनुमति मिल गई है. 29 सितंबर को SEBI ने शिफ्ट करने से परहेज करने कहा था. MCX अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी.

आखिरकार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX को नए प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट करने का परमिशन मार्केट रेग्युलेटर SEBI से मिल गया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में MCX की तरफ से कहा गया कि सेबी ने 29 सितंबर को आखिरी वक्त में कहा कि नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लैटफॉर्म (CDP) पर जानें से परहेज करें. उस समय कहा गया था कि एक मामला चेन्नई फाइनेंशियल मार्केट्स एंड अकाउंटिबिलिटी से संबंधित होने के कारण यह सुझाव दिया गया है. बीते हफ्ते MCX का शेयर 2040 रुपए पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: बाजार में आईपीओ की धूम, पैसा रखें तैयार, टाटा ग्रुप, OYO समेत इन 28 कंपनियों का आ रहा है आईपीओ

CFMA की शिकायत के बाद SEBI ने रोक लगाई थी

बाद में MCX और MCXCCL की तरफ से चेन्नई फाइनेंशियल मार्केट एंड अकाउंटिबिलिटी (CFMA) की शिकायत पर मार्केट रेग्युलेटर को जवाब सौंपा गया. सीएफएमओ की शिकायत न्यू कमोडिटी डेरिवेटिव प्लैटफॉर्म (CDP) से संबंधित थी.  सेबी के टेक्निकल एडवाइजरी ने एमसीएक्स के जवाब को पढ़ा और नए प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट करने की हरी बत्ती दे दी है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि किस तारीख को MCX न्यू प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट होगा.

ये भी पढ़ें– हरियाणा की शराब कंपनी के शेयर ने ₹1 लाख को बना दिया ₹65 करोड़, दो दिन में 40% उछला स्टॉक, जानें क्यों

सोमवार को रहें जबरदस्त एक्शन को तैयार

सोमवार को बाजार खुलने पर MCX के शेयर पर इस खबर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बता दें कि 28 सितंबर को बाजार खुलने पर MCX ने एक्सचेंज को बताया था कि वह 3 अक्टूबर से नए प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट हो सकता है. उस दिन शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. यह शेयर 2100 रुपए के करीब पहुंच गया था. अगले ही दिन SEBI ने नए प्लैटफॉर्म पर जाने से परहेज करने को कहा और अगले तीन दिनों में शेयर 1920 रुपए तक टूट गया. हालांकि बीते दो कारोबारी सत्रों की तेजी में यह शेयर 1930 रुपए से बढ़कर 2040 रुपए तक पहुंचा है. दो दिनों में स्टॉक में करीब 6 फीसदी की तेजी आई. सोमवार को इस स्टॉक में अच्छा एक्शन दिख सकता है.

ये भी पढ़ें– तैयार रखिये पैसा, बैक टू बैक मिलेगा बंपर मुनाफा कमाने का मौका! आ रहे हैं ये 3 IPO

TCS के प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट होने से लागत घटने की उम्मीद

बता दें कि MCX की पूरी ट्रेडिंग TCS के नए ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म पर शिफ्ट होनी है. अब तक 63 Moons की टेक्‍नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी.  MCX का सितंबर 2014 में 63 Moon के साथ करार हुआ था. यह करार सितंबर 2022 तक के लिए था. सितंबर 2022 के बाद 63 Moon को कई बार एक्सटेंशन मिला. एक्सचेंज ने सितंबर 2021 में TCS को टेक्नोलॉजी पार्टनर के लिए चुना था. MCX को TCS के साथ लागत कम होने की उम्मीद थी.  जुलाई 2023 में 63 Moon के साथ  कॉन्ट्रैक्ट फिर 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था. दिसंबर 2023 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था. नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट में हर तिमाही में 63 Moon को करीब 125 करोड़ का भुगतान हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top