All for Joomla All for Webmasters
खेल

World Cup Points Table: भारत ने जीत के साथ लगाई बड़ी छलांग, पर अब भी पाकिस्तान से पीछे, देखें कौन है टॉप-5 में

World Cup 2023 Points Table: भारत सहित 5 टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 के जीत के साथ आगाज किया है. टूर्नामेंट में उतर रही सभी 10 टीमों ने कम से कम एक मैच खेल लिए हैं. भारतीय टीम ने जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है.

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ शुरुआत की है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस तरह से वर्ल्ड कप में उतरने वाली सभी 10 टीमों ने कम से कम एक-एक मैच खेले लिए हैं. कंगारू टीम के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई और टीम 5वें स्थान पर पहुंच गई है. हालांक अभी भी भारतीय टीम पाकिस्तान से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच की बात करें, तो कंगारू टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 199 रन ही बना सकी. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे और प्लेयर ऑफ द मैच बने. वहीं विराट कोहली ने भी 85 रन की बेहतरीन पारी खेली. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें – Shubman Gill Dengue: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल

वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो 5 टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की, लेकिन नेट रनरेट के कारण न्यूजीलैंड की टीम 2 अंक के साथ पहले नंबर पर है. कीवी टीम का नेट रनरेट 2.149 का है. टीम ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को मात दी थी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे पायदान पर है. उसका नेट रनरेट 2.040 है. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाए थे. यह वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.

ये भी पढ़ें – Asian Games 2023: भारत ने हॉकी में 9 साल बाद जीता गोल्ड, पेरिस ओलिंपिक का रास्ता साफ, पाकिस्तान के हाथ खाली…

Points Table

ये भी पढ़ें – IND vs AUS: भारत का प्लेइंग-11 फाइनल! 2 स्पॉट को लेकर खींचतान, हार्दिक के रोल पर रोहित का बड़ा बयान

पाकिस्तान तीसरे नंबर पर
बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. टीम के 2 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 1.620 का है. बांग्लादेश और भारत के भी एक-एक मैच में 2-2 अंक हैं. बांग्लादेश 1.438 के नेट रनरेट के साथ चौथे तो टीम इंडिया 0.883 के नेट रनरेट के साथ 5वें पायदान पर है. अन्य 5 टीमों को पहले मैच में हार मिली और उनके एक भी अंक नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम टेबल में छठे नंबर पर है.

प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों की स्थिति की बात करें, तो अफगानिस्तान 7वें, नीदरलैंड्स 8वें, श्रीलंका 9वें तो इंग्लैंड 10वें नंबर पर है. वर्ल्ड कप के छठे मैच में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की भिड़ंत नीदरलैंड्स से होनी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top