7th Pay Commission DA Hike: इस फेस्टिव सीजन में केंद्र सरकार कर्मचारियों (Central Government Employees) को बढ़ी हुई सैलरी की सौगात दे सकती है. जो भी कर्मचारी लंबे समय से डीए बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं उन लोगों को अब जल्द ही महंगाई भत्ते (DA Hike Update) के साथ ही पिछले महीनों का एरियर भी मिल सकता है.
ये भी पढ़ें– India Economy: 2050 में इस शिखर पर रहेगा भारत, 900 फीसदी बढ़ेगी जीडीपी, इतनी हो जाएगी प्रति व्यक्ति आय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफे का ऐलान अक्टूबर महीने के आखिर में हो सकता है.
कैबिनेट की बैठक में बढ़े हुए डीए को मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद से कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी का फायदा मिलेगा. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार भी सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है.
जून में कितना था आंकड़ा?
हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, जून में इंडेक्स का नंबर 136.4 प्वाइंट रहा था. इसके आधार पर कैलकुलेशन देखें तो DA Score 46.24 पहुंच गया है. इसका मतलब ये है कि DA में कुल 4% की बढ़ोतरी दिखाई देगी.
बेसिक सैलरी – 56,900 रुपये पर क्या होगी कैलकुलेशन-
>> बेसिक सैलरी – 56,900 रुपये
>> नया डीए (46 फीसदी) – 26,174 रुपये प्रति माह
>> अभी का डीए (42 फीसदी) – 23,898 रुपये प्रति माह
>> कितना बढ़ा डीए – 2276 रुपये प्रति माह
ये भी पढ़ें– IMF का भरोसा बढ़ा, ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाया, कहां- 6.3% की दर से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी
>> सालाना कितना होगा इजाफा – 27312 रुपये
बेसिक सैलरी – 18,000 रुपये पर क्या होगी कैलकुलेशन-
>> बेसिक सैलरी – 18,000 रुपये
>> नया डीए (46 फीसदी) – 8280 रुपये प्रति माह
>> अभी का डीए (42 फीसदी) – 7560 रुपये प्रति माह
>> कितना बढ़ा डीए – 720 रुपये प्रति माह
>> सालाना कितना होगा इजाफा – 8640 रुपये
4 फीसदी बढ़ेगा डीए
7वें वेतन आयोग के तहत इस बार भी सरकार कर्मचारियों की सैलरी में 4 फीसदी का इजाफा करेगी. इस इजाफे के बाद में कर्मचारियों का डीए 46 फीसदी हो जाएगा और इसका फायदा कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से मिलेगा.
ये भी पढ़ें– Small Cap Fund: क्या स्मॉल कैप फंड्स निवेश के लिए अच्छे ऑप्शन हैं, यहां पाएं हर सवाल का जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बढ़े हुए महंगाई भत्ते के लिए कर्मचारियों को थोड़ा इंतजार और करना होगा. अक्टूबर महीने के आखिर में सरकार कर्मचारियों को यह तोहफा दे सकती है.