इंसानों का हमेशा से मानना रहा है कि इस ब्रह्मांड में सिर्फ पृथ्वी ही अकेला ग्रह नहीं है जहां जीवन है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस अंतरिक्ष में ऐसे कई ग्रह हैं जहां जीवन मौजूद है. वैज्ञानिक दशकों से ऐसे ग्रहों की तलाश में जुटे हैं जो पृथ्वी जैसी हो और जहां जीवन संभव हो. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने ऐसे कई ग्रहों को चिन्हित किया है. हालांकि, अब तक किसी भी ग्रह के बारे में ठोस रूप से ये नहीं कहा गया है कि यहां जीवन संभव है. लेकिन अब नासा को एक ऐसे ग्रह के बारे में पता चला है, जहां जीवन की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें – सस्ती फ्लाइट टिकट में विदेश घूमने का शानदार ऑफर, Air India पूरा करेगा आपका सपना
कौन सा है वो ग्रह
हम जिस ग्रह की बात कर रहे हैं वो पृथ्वी से कई प्रकाश वर्ष दूर है और इस एक्सोप्लैनेट को K2-18b का नाम दिया गया है. आपको बता दें, इस ग्रह की खोज जेम्स वेब टेलीस्कोप ने की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये ग्रह पृथ्वी से 8.6 गुना ज्यादा बड़ा है. नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि ये एक हाइसीन एक्सोप्लैनेट है. ये ग्रह केटू-18 की परिक्रमा करता है जो पृथ्वी से 120 प्रकाश वर्ष दूर है.
ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ये बड़ा तोहफा, DA में होगा तगड़ा इजाफा
इस ग्रह पर सागर है?
नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि इस ग्रह के हाइड्रोजन समृद्ध वातावरण से ढके होने की संभावना है. यानी यहां महासागरों की उपस्थिति हो सकती है. नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ग्रह पर जीवन की काफी संभावनाएं हैं. नासा ने इसके लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि इस ग्रह से जो संकेत मिले हैं वो इंसनों के रहने योग्य है. हालांकि, ये पृथ्वी से इतना दूर है कि यहां इंसानों के पहुंचने में अभी काफी समय है. लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में इंसान इस तरह के कई ग्रहों तक अपनी पहुंच बना लें.