Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के तहत आप हर महीने अपने हिसाब से एक छोटी-सी राशि जमाकर रिटायमेंट के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक मासिक पेंशन का लाभ ले सकते हैं.
नई दिल्ली. सरकार लोगों की सुविधा के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. ऐसी ही एक योजना अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Yojana) है. इस योजना को 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस योजना में आप अपने हिसाब से पेंशन का प्लान चुन सकते हैं. अगर आप इस योजना में हर महीने 210 रुपये का निवेश करेंगे तो रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन (Pension) मिलेगी.
अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2015-16 में की गई थी. इसे नौकरपेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद नियमित आय मुहैया आय मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. अटल पेंशन योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) चलाता है.
ये भी पढ़ें– Investment Tips: 1 साल के लिए निवेश करना है पैसा तो हाई रिटर्न देने वाले ये 4 ऑप्शंस आएंगे काम
कौन बन सकता है योजना का हिस्सा
18 से 40 वर्ष की आयु के सभी नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि, एक अक्टूबर, 2022 के बाद एपीवाई में केवल वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं, जो इनकम टैक्स नहीं देते हैं. योजना के तहत एक सब्सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है. सब्सक्राइबर की मृत्यु पर यही पेंशन राशि उसके जीवनसाथी को दी जाती है.
ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ये बड़ा तोहफा, DA में होगा तगड़ा इजाफा
हर महीने मिलेगी ₹5,000 की पेंशन
बता दें कि कम पैसे लगाकर पेंशन की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प है. अटल पेंशन योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी. मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे. अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे. महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे.