All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

हमास को मिटाने का इरादा, गाजा पर जमीनी हमले को तैयार इजरायली सेना, जानें किस बात का है इंतजार

Israel Hamas War: इस बार हमास के साथ संघर्ष में 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश नागरिक हमास के सात अक्टूबर के हमले में मारे गए. 1973 में मिस्र और सीरिया के साथ हुए संघर्ष के बाद से यह इजरायल के लिए यह सबसे घातक युद्ध है.

ये भी पढ़ें– Israel Hamas War: हमास के ठिकानों पर चुन-चुनकर हमले कर रहा इजरायल, ड्रोन वीडियो में दिखी तबाही

यरुशलम. इजरायली सेना गाजा पट्टी पर एक बड़े जमीनी हमले के लिए ‘राजनीतिक निर्णय’ का इंतजार कर रही है. सैन्य प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी ऐसे समय में दी है, जबकि नागरिकों ने गाजा के हजारों लोग उत्तरी इलाके को तेजी से खाली करने की कोशिश में हैं. इजरायल की सेना ने 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा को खाली करने का आदेश दिया है. हजारों लोग रविवार को भी सुरक्षा की तलाश के लिए इज़रायल द्वारा बताए गए सुरक्षित मार्गों का इस्तेमाल कर रहे थे.

ये भी पढ़ें– Explainer: हमास का और बुरा टाइम शुरू, इजरायल ने बनाई ‘वॉर कैब‍िनेट’, जानें नेतान्‍याहू की इस युद्ध रणनीत‍ि के बारे में सबकुछ

इज़रायल को संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगियों के दबाव का सामना करना पड़ा है कि जब तक नागरिकों को वहां से निकलने का पूरा मौका नहीं दिया जाता तब तक वह गाजा पर किसी भी तरह का हमला ना करे. हालांकि, सेना ने यह नहीं बताया है कि सुरक्षित मार्ग को कब तक बंद किया जाएगा.

इस बार के संघर्ष में 1,300 से अधिक इजरायली मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश नागरिक हमास के सात अक्टूबर के हमले में मारे गए. 1973 में मिस्र और सीरिया के साथ हुए संघर्ष के बाद से यह इजरायल के लिए यह सबसे घातक युद्ध है. सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रिचर्ड हेचट और डैनियल हागारी ने रविवार को अलग-अलग ब्रीफिंग में बताया कि “एक राजनीतिक निर्णय” हमास के खिलाफ कोई भी कार्रवाई शुरू कर देगा.

ये भी पढ़ें– Israel-Hamas War: ‘हमास से बेहतर तो अल-कायदा है, ये लोग तो शैतान हैं…’, इजराइलियों पर हुई क्रूरता से दंग हैं जो बाइडन

रिचर्ड हेचट ने एक बयान में कहा, “हम अपने राजनीतिक नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे.” इज़रायल ने गाजा के चारों ओर हजारों सैनिकों को तैनात किया है और अधिकारियों का कहना है कि सभी आवश्यक सैन्य आपूर्ति की गई है. 7 अक्टूबर के हमलों के बाद से गाजा में हजारों हवाई हमले किए गए हैं, जिसमें घनी आबादी वाले क्षेत्र में 2,300 से अधिक लोगों की जान चली गई है. यह संख्या 2014 में इजरायल-गाजा के बीच छिड़े युद्ध से भी अधिक है. यह युद्ध छह सप्ताह से अधिक समय तक चला था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top