All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में आज बारिश की संभावना, इन 12 राज्यों में भी पड़ेंगी फुहारें, सर्दी देने लगी दस्तक, 3-4 °C गिरेगा तापमान

IMD Weather Update: आईएमडी के मुताबिक आगामी हफ्ते में जम्मू-कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु समेत अन्य कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिन में देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा कि यह इस मौसम का पहला गहन पश्चिमी विक्षोभ है और इसके कारण जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात होगा. सोमवार को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भारी बारिश के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक 21 अक्टूबर तक तमिलनाडु केरल पुडुचेरी अंडमान निकोबार दीप समूह में भारी बारिश देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें – नासा को मिल गई दूसरी पृथ्वी, यहां जीवन के भी मिले संकेत

राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंड की आहट होने लगी है. दिन में धूप का ​तीखापन अब नर्म पड़ गया है, वहीं सुबह और शाम के वक्त गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. दिन भी छोटा हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली और एनसीआर में रविवार की रात बारिश हो सकती है. क्षेत्र में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसकी वजह से दिन के तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहने का अनुमान है. इसके बाद 16 और 17 अक्टूबर को दिन के समय हल्की ठंड का अहसास हो सकता है.

ये भी पढ़ें – IND Vs PAK महामुकाबले के लिए अलर्ट मोड पर Gujarat, अहमदाबाद में NSG, NDRF की टीम समेत 6,000 पुलिसकर्मी तैनात

दिल्ली-NCR के तापमान में 3 से 4 °C की गिरावट आ सकती है
दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. आज और कल हल्की बारिश की संभावना है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत, अगले 24 घंटों के दौरान मध्य पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 15 अक्टूबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के विलय की संभावना के साथ इस तंत्र के और तेज होने का अनुमान है. यह मौसमी सिस्टम 17 अक्टूबर तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत को प्रभावित करेगा. अरब सागर से इसे नमी मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें – पंजाब पुलिस की बड़ा एक्शन, लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

पहाड़ों पर बर्फबारी समेत इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
इसके परिणामस्वरूप, इस अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में वर्षा की तीव्रता और क्षेत्र बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद निचले क्षोभमंडल स्तर पर हिमालय से आने वाली शुष्क हवाओं के उत्तर-पश्चिम भारत में प्रबल होने की संभावना है. परिणामस्वरूप, क्षेत्र में 17 अक्टूबर से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है. एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के करीब पहुंच गया है. इसका असर बारिश और बर्फबारी के रूम में सामने आएगा. पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर उंचाई में बर्फबारी की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक आगामी हफ्ते में जम्मू-कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु समेत अन्य कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top