All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: इस हफ्ते होगी ताबड़तोड़ कमाई! 4 आईपीओ में रहेगा पैसा लगाने का मौका

IPO

Upcoming IPO: अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर में निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास 4 कंपनियों में पैसा लगाने का मौका है. इनमें से 3 नए इश्यू प्राइमरी मार्केट में दस्तक देंगे जबकि एक आईपीओ पहले से खुला हुआ है.

Upcoming IPO: साल 2023 आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिए शानदार साबित हो रहा है, कई आईपीओ निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं. अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर में निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास 4 कंपनियों में पैसा लगाने का मौका है. इनमें राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स, अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसी, वुमनकार्ट और आईआरएम एनर्जी के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– SBI के लिए आई बुरी खबर, अब 530 रुपये तक जा सकते हैं शेयर, पहले 740 रुपये का था टारगेट

इनमें से 3 नए इश्यू प्राइमरी मार्केट में दस्तक देंगे जबकि एक आईपीओ पहले से खुला हुआ है. गुजरात स्थित अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसी (Arvind and Company Shipping Agency) का आईपीओ 12 अक्टूबर को खुला था. यह आईपीओ 16 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी आईपीओ से हासिल फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य जरूरतों को पूरा करने में करेगी. कंपनी का मकसद इस आईपीओ के जरिए 45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 14.74 करोड़ रुपये जुटाना है.

ये भी पढ़ें– डेब्यू के साथ ही निवेशक मालामाल, 56% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹84 पर आया शेयर

Womancart IPO
एसएमई सेगमेंट में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर वुमनकार्ट 16-18 अक्टूबर के दौरान अपना 9.56 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस दौरान कंपनी 11,16,000 शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का इश्यू है और इसमें ओएफएस नहीं है.

Rajgor Castor Derivatives IPO
अहमदाबाद की कंपनी राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 अक्टूबर को ओपन होगा. यह आईपीओ निवेशकों के लिए 20 अक्टूबर 2023 तक ओपन रहेगा. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 47-50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी अपर प्राइस बैंड पर 47.8 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें– Sensex Today: 300 अंकों से अधिक चढ़ा सेंसेक्स, 100 अंक ऊपर Nifty, ऑटो शेयर चमके

IRM Energy IPO
मेनबोर्ड सेगमेंट में गुजरात स्थित गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आईआरएम एनर्जी अपना 545 करोड़ रुपये का 18 अक्टूबर को खोलेगी और 20 अक्टूबर को बंद करेगी. इसके लिए प्राइस बैंड 480-505 रुपये प्रति शेयर होगा. इश्यू पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू होगा और इसमें 1.08 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी एक्सचेंज से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए आईपीओ या शेयरों में निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह अवश्य लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top